संतनगर में हुक्का बार पर पुलिस की रेड
मैनेजर बोला- कुछ नहीं कर पाओगे आप
हिरदाराम नगर। भोपाल डॉट कॉम
सीएम के सख्त तेवरों के बाद पुलिस की हुक्का लाउंच पर रेड शुरू हो गई है, जिस तरह से मामले सामने आए है, वह इस बात की गवाही दे रहे है कि जैसे पुलिस को पता ही नहीं था कि उनके इलाके में हुक्का बार चल रहे थे।
पुलिस के मुताबिक न्यू गोल्डन रेस्टोरेंट में युवाओं को अवैध रूप से हुक्का परोसे जाने की सूचना मिली थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने रात करीब दो से तीन बजे के बीच रेस्टोरेंट पर दबिश दी। पुलिस ने रेस्टोरेंट से दर्जनों हुक्के व फ्लेवर जब्त किए हैं। फ्लेवर के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। पुलिस ने मौके से रेस्टोरेंट मैनेजर राकेश तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उधर पुलिस टीम की दस्तक के बाद वहां हुक्का गुडग़ुड़ा रहे आधा दर्जन युवक मौके से भाग निकले। यह सवाल है पुलिस के आने के बाद युवक कैसे भागे।
मादक पदार्थ पर रोक नहीं
लालघाटी से लेकर फंदा खजूरी, परवलिया और गांधीनगर इलाके में 150 से ज्यादा रोस्टोरेंट है। इन रेस्टोरेंटों पर सालों से हुक्का,अवैध शराब का कारोबार सालों से हो रहा है। हुक्का लाउंच में नाबालिक भी हुक्का गुडगुडाते है। अनैतिक कृत्य भी चल रहे हैं।
कुछ नहीं कर पाओगे
कार्रवाही का जो वीडियो सामने आया है उसमें होटल का मैनेजर पुलिस से कह रहा है कि आपको जो करना है कर दो, मेरी तो सेटिंग है,आप कुछ नहीं कर पाएंगे। ज्यादा से ज्यादा एक केस बनाओगे। वैसे यह चर्चा आम है कि सब कुछ पता होने के बाद कार्रवाई कभी कभार ही क्यों होती है।
फोटो- फाइल