गणित भविष्य के नवाचारों का आधार है : डालिमा
संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज में गणित दिवस
भोपाल. BDC NEWS
संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज में गणित दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षाविद् सभाकांत द्विवेदी, असोसिएट प्रोफेसर, गणित विभाग, इंस्टीट्यूट ऑफ एक्सीलेंस इन हायर एजुकेशन एवं समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अनिल राजपूत, प्रोफेसर गणित, ओएसडी, उच्च शिक्षा शामिल हुए।
प्राचार्य डॉ. डालिमा पारवानी ने कहा कि गणित हमारे दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा है। यह न केवल तार्किक सोच और समस्या समाधान को प्रोत्साहित करता है, बल्कि हमारे भविष्य के नवाचारों का आधार भी है। सभाकांत द्विवेदी ने कहा कि गणित केवल अंकों और समीकरणों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारी सोचने की शक्ति को भी विकसित करता है। कार्यक्रम के समापन सत्र में डॉ. राजपूत कहा कि श्री रामानुजन आज भी प्रासंगिक है गणित हमें अनुशासन धैर्य और तार्किक दृष्टिकोण सिखाता है।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में बीएसएस. कॉलेज, सिसटैक, साधु वासवानी महाविद्यालय, दीन दयाल व अन्य कॉलेज के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और ट्रॉफी प्रदान की गई।
भोपाल डॉट कॉम, डेस्क