बुलाया नहीं तो क्लास लगा दी… दो तिरंगा रैली पर उठाया सवाल

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

संतनगर में आजादी अमृत महोत्सव में तिरंगा रैली निकालने की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है, लेकिन तिरंगा रैली के लिए बुलाई गई बैठक में न बुलाने पर एक सामाजिक संस्था की नाराजगी भी सामने आई है। सोशल मीडिया पर संस्था के पदाधिकारी ने सवाल और दो यात्रा के औचित्य का सवाल उठाया है।

हिरदराम नगर। BDC NEWS
बता दे आजा़दी के अमृत महोत्सव पर संतनगर में बड़ी तिरंगा रैली निकालने का निर्णय लिया गया है, जो 13 अगस्त को सुबह 10 बजे हेमू कालानी विद्यालय से निकलेगी और कालिका चौराहे पर समापन होगा। सैकड़ों बच्चे रैली का हिस्सा बनेंगे। नवयुवक सभा में हुई बैठक में रैली की रूपरेखा तय कर ली गई है। रैली को हरी झंडी दखाकर रवाना करने के लिए विधायक रामेश्वर शर्मा का न्योता दिया गया है।

रैली का स्वरूप
रैली में तीन खुली जीप रहेंगी। आगे वाली जीप पर भारत माता का चित्र और तिरंगे झंडे लगे होंगे। सबसे आगे राष्ट्रभक्ति गीतों के साथ डीजे चलेगा। दो बग्गियां जिनमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के स्वरूप में बच्चे रहेंगे। जगह-जगह पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया जाएगा। रैली मार्ग में कई जगह स्वागत द्वार बनाए जाएंगे। राष्ट्रभक्ति से सराबोर यह रैली बच्चों के मन में देश प्रेम का भाव जागृत करेगी।

इन स्कूलों के बच्चे होंगे
मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल, नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल, दीपमाला पगारानी संस्कार पब्लिक स्कूल, क्राइस्ट मेमोरियल स्कूल, के टी शाहाणी हा. से. स्कूल, ए.टी.शाहाणी हायर सेकेंडरी, साधु वासवानी स्कूल, ओम विद्या मंदिर स्कूल।

बैठक में शामिल हुए
कमल प्रेमचंदानी, विष्णु गेहाणी, साबूमल रीझवानी, पार्षद राजेश हिंगोरानी, वासुदेव वाधवानी, महेश दयारामानी, दीनू वाधवानी, चंदू इसरानी, कन्हैयालाल इसरानी, गुलाब जेठानी, नारायण दास बर्तन वाले, डॉ निशा सक्सेना, राकेश हरपलानी, प्रकाश आसूदानी, सुरेन्द्र मोतियानी, हरीश मूलानी, अजय सक्सेना।

दूसरी रैली क्यों
जब विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव विशाल रैली का आयोजन किया गया है, तब फिर 13 अगस्त को स्कूलों बच्चों की रैली की क्या जरूरत है। हर स्कूल में आजादी के अमृत महोत्सव पर पू्र्वाभ्यास हो रहा है, जिसमें स्कूली विद्यार्थी और शिक्षक व्यस्त हैं। दो रैली का फैसला कुछ लोगों की निजी लोकप्रियता के लिए है, जिन्हे बच्चों के परेशान होने की परवाह नहीं है।

सिंधी सेंट्रल पंचायत की चिट्ठी
कमल प्रेमचंदानी जी,

नवयुवक सभा में आपकी तरफ से तिरंगा यात्रा संबंधी बैठक में संत हिरदाराम नगर की अग्रणी सामाजिक संस्था सिंधी सेंट्रल पंचायत के किसी भी पदाधिकारी को आमंत्रित नहीं किया गया। राष्ट्रीय पर्व के किसी आयोजन में इस तरह का पक्षपात आपको शोभा नहीं देता। इसकी हम घोर निन्दा एवं विरोध करते हैं। बैठक में बुलाया जाता तो दो रैलियां का सवाल जरूर रखते।
सुरेश जसवानी
महासचिव, सिंधी सेंट्रल पंचायत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *