संतनगर Update

सेवा सदन के कर्मचारियों ने मनाया 36वां स्थापना दिवस

हिरदाराम नगर। BDC NEWS
सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय के सभी डॉक्टर्स और कर्मचारियों ने अस्पताल का 36वां स्थापना दिवस मनाया । इस अवसर पर कर्मचारियों को सहायक अस्पताल प्र’शासक अनुषा पाठक ने अस्पताल के विस्तार और उन्नयन के लिये सतत् प्रयत्न करने का संकल्प दिलाया । कर्मचारियों ने अंधत्व नियंत्रण हेतु नेत्र रोगियों के प्रति दयाभावए बेहतर उपचार की गुणवत्ता और कर्तव्यों के प्रति जवाबदेही का लक्ष्य प्राप्त करने का संकल्प लिया ।
प्रारंभ में ट्रस्टी सुरेश आवतरामानी नेत्र रोग विषेषज्ञ डॉ रष्मि आप्टे ने भी अस्पताल स्थापना की शुभकामनाएं दी । वरिष्ठ प्रबंधक भारती जनियानी ने अस्पताल के विस्तार के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अस्पताल में चिकित्सा के साथ ही शिक्षण प्रशिक्षण की गतिविधियां शुरू की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि अब अकादमिक क्षेत्र में भी अस्पताल को आगे ले जाने के प्रयास शुरू हो गये हैं । इस अवसर पर ट्रस्टी तुलसी आडवानीए मेडिकल डायरेक्टर डॉ प्रेरणा उपाध्याय वरिष्ठ प्रबंधक कुशल धर्मानी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *