संत महाविद्यालय को मिला हुआ ग्रीन चैंपियन अवॉर्ड
हिरदाराम नगर।
संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद, शिक्षा मंत्रालय,भारत सरकार एवं उच्च शिक्षा विभाग,मध्य प्रदेश शासन ने ड्रिस्ट्रिक्ट ग्रीन चैंपियन अवॉर्ड सत्र 2020.21 से नबाजा है। कलेक्टरोरेट में आयोजित समारोह में कलेक्टर अविनाश लवानिया महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ डालिमा पारवानी को पांच हजार का नकद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया।
संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय को यह पुरस्कार महाविद्यालय में स्थापित स्वच्छता एक्शन प्लान कमेटी द्वारा महाविद्यालय परिसर में साफ-सफाई, जल प्रबंधन,अवशिष्ट प्रबंधन,ऊर्जा प्रबंधन एवं हरित प्रबंधन के लिए किए गए नवाचारों एवं उनके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए मिला है। कार्यक्रम में पारवानी ने सभी नवाचारों की जानकारी प्रेंजेन्टेशन के माध्यम से दी।
कार्यक्रम में जिला प्रशासन के अधिकारियों के अलावा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद, शिक्षा मंत्रालय,भारत सरकार से रिसोर्स पर्सन राज भतेजा एवं ख्याति धुर्वे, हीरो ज्ञानचंदानी, उपाध्यक्ष, शहीद हेमू कालाणी एज्युकेशनल सोसायटी, एसी साधवानी, सचिव, शहीद हेमु कालाणी एज्युकेशनल सोसायटी, कॉलेज की डॉ मीनाक्षी श्रीवास्तव के साथ बृजेश मिश्रा उपस्थित थे।