संतनगर Exclusive

ब्रिज… काम मिला पूज्य सिंधी पंचायत को सेंट्रल पंचायत ने मोर्चा संभाला

प्रधानमंत्री मोदी को चिट्‌ठी लिख कर आग्रह किया हस्तक्षेप

हिरदाराम नगर। BDC NEWS

कहीं देर न हो जाए..  खबर की शुरूआत करते हैं कुछ अलग अंदाज में। शुक्रवार को पूज्य सिंधी पंचायत को ब्रिज के लिए अभियान चलाने का  काम सिद्धभाऊजी से मिला.. पूज्य सिंधी पंचायत काम शुरू करती। उससे पहले ही सिंधी सेंट्रल पंचायत, संतनगर ने देर न करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दो पन्नों की चिट्‌ठी लिख डाली ब्रिज को लेकर और चिट्ठी में क्या लिखा है इसका मजमून मीडिया के पास भेज दिया यह बताने के लिए हमने काम शुरू कर दिया है।

चलिए अब बात करते हैं चिट्ठी की… तो मजमून कुछ इस तरह है-

आपका ध्यान मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के भाजपा बाहुल्य एवं प्रमुख व्यापारिक केन्द्र संत हिरदाराम नगर में रेलवे ओवर ब्रिज के अभाव में होने वाली परेशानियों की ओर कराना चाहते हैं। ब्रिज के अभाव में लगभग 5 लाख आबादी को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बार बार फाटक बंद होने से यातायात बाधित होता है, जिसे समय बर्बाद होता है। फाटक पार विश्रामघाट होने के कारण अनेक बार शव यात्राएं तक ठहर जाती हैं। 

40 साल से मिले केवल आश्वासन

23 मार्च 1987 को उस समय के केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री माधवराव सिंधिया ने रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण की घोषणा की थी, लेकिन 1987 से लेकर 2022 तक ओवर ब्रिज का निर्माण नहीं हो सका है। जबकि 40 सालों में  भोपाल में दो दर्जन से अधिक जगहों पर ओवर व अंडर ब्रिज बन गए पर संतनगर के ब्रिज की सुध नहीं ली गई।

राशि स्वीकृत पर काम नहीं

फाटक क्रमांक 114 एवं 115 पर अंडर पास बनाने के लिए दो साल पूर्व 60 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई और इस राशि में तीन तीन करोड़ का इजाफा करवाकर पूर्व प्रोटेम स्पीकर एवं विधायक रामेश्वर शर्मा ने यह 33-33 करोड़ करवाई। इसी बीच 2020-21 के बजट में प्रदेश सरकार ने ओवर ब्रिज के लिए बजट में लगभग 100 करोड़ का प्रावधान किया। वर्ष 2021 में प्रस्ताव तैयार हुआ और संत हिरदाराम नगर फाटक रोड पर ओवर ब्रिज हेते 22 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई इसके लिए दिसम्बर 2021 में भूमि पूजन करने का आश्वासन भी दिया गया था, लेकिन आज तक इसका भी कोई अता पता नहीं है।

जल्द बने ओवर ब्रिज

मोदीजी आप हस्तक्षेप कर राज्य सरकार को संत हिरदाराम नगर के फाटक रोड पर तत्काल ओवर ब्रिज का निर्माण प्रारंभ करने के निर्देश देने का आग्रह किया है।

जन्म दिन की बधाई

भवदीय

एनडी खेमचंदानी अध्यक्ष, सुरेश जसवानी महासचिव एवं वासुदेव वाधवानी वरिष्ठ उपाध्यक्ष

सिंधी सेन्ट्रल पंचायत संतनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *