भोपालसंतनगर Exclusive

जमीनखोर.. भैंसाखेड़ी में बड़े तालाब को निगल रहा भू माफिया

भोपाल. BDC NEWS

बैरागढ़ सीहोर मार्ग पर भैंसाखेड़ी के पास बड़े तालाब के कैचमेंट एरिया में अवैध प्लॉटिंग धड़ल्ले से हो रही है। भू माफिया बिना अनुमति अपने काम को धड़ल्ले से अंजाम दे रहे हैं। प्रशासन का निगरानी तंत्र केवल जांच की बात कह रहा है। जमीन के जरिये करोड़ का खेला हो चुका है। कार्रवाई में प्रशासन की सुस्ती की वजह प्रभावी लोगों का गठजोड़ है। जिम्मेदार कह रहे हैं शिकायत मिली है, जांच करवा रहे हैं।


भोपाल-सीहोर मार्ग पर बड़े तालाब के सीने पर लहरों के दायरे को समेटने का काम इन दिनों तेजी से हो रहा है। कैचमेंट एरिया की जमीन को सैकड़ों डंपरों से मिट्टी डालकर बड़े-बड़े निर्माण चल रहे है। प्लॉटिंग का काम भी बिना अनुमतियां लिए कर रहा है। रसूखदार, कॉलोनाइजर, बिल्डर और सियासी दलों से जुड़े चेहरे कॉलोनियां काट रहे हैं। केवल नक्शा दिखा लोगों से रकम ली जा रही है। इस पूरे काम में दलाल अहम रौल अदा कर रहे हैं।


लालघाटी से लेकर भैंसाखेड़ी तक कई निर्माण कार्य अवैध हैं। प्रशासन कभी कभार कार्रवाई करता है। तालाब के दायरा हर बारिश में प्रशासन को आईना दिखाता है। बड़े- बड़े होटल, रिसोर्ट, रेस्टोरेंट, मैरिज गार्डन और कार्मशियल निर्माण को पास पानी पहुंच जाता है।

नियम क्या है..

प्लॉटिंग से पहले नियम की बात करे तो कंट्री एंड टाउन प्लॉनिंग से ले आउट पास कराना होता है। इसके बाद नगर निगम लाइसेंस जारी करता है। टीएनसीपी के साथ रेरा में पंजीयन भी अनिवार्य है। रेरा नियमों के पालन पर निगरानी रखता है और शिकायत मिलने पर कार्रवाई करता है। भैंसाखेड़ी में पूरी प्रक्रिया को ताक पर रख प्लॉट काटे जा रहे हैं।

मामला संज्ञान में है
बैरागढ़-सीहोर रोड पर बिना अनुमति प्लॉटिंग की शिकायत मिली है। संबंधित अधिकारी को जांच करने के लिए कहा गया है। नियम विरूद्ध गतिविधियों को रूकवाने के साथ दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

कोशैलेन्द्र विक्रम सिंह, कलेक्टर नेपाल

ईशा एन्क्लेव में प्लॉटिंग पर रोक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *