वन ट्री हिल्स के 500 भूखंड की लीजनवीनीकरण में सोसायटियां का फेर
– प्रशासन के कहने पर भूखंडधारी जमा कर चुके हैं 20 लाख रूपये
भाेपाल. रितेश कुमार
संतनगर में वन ट्री हिल्स के 500 भूखण्डधारियों की लीज नवीनीकरण का मामला अटका हुआ है। प्रशासन ने 20 लाख रूपये जमा करने का कहा। राशि जमा करने के बाद भी कुछ नहीं हुआ है। मामले में भंग सोसायटियों के चुनाव कराकर लिस्ट सौंपने का प्रशासन ने कहा है।
बता दे वन ट्री हिल्स के पट्टे तीन गृह निर्माण समितियों ने आवंटित किए थे। जिला प्रशासन नए आदेश के अनुरूप आवेदन लिए थे, लेकिन लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू के कारण मामला अटक गया था। वन ट्री हिल्स क्षेत्र के करीब 500 परिवारों को आवंटित भूखंडों की लीज अवधि समाप्त हो चुकी है। भूखंड गृह निर्माण समितियों के माध्यम से आवंटित किए गए थे। जिला प्रशासन ने सोसायटियों पर बकाया रकम जमा करने की शर्त पर लीज नवीनीकरण करने के आदेश दिए थे। सिंधु समाज एवं नवयुवक गृह निर्माण संस्था ने बकाया राशि जमा कर दी।
सुविधा केन्द्र में आवेदन दिए
नागरिकों ने सुविधा केंद्र में नवीनीकरण के आवेदन भी दिए, लेकिन एक भी रहवासी के आवेदन का निराकरण नहीं हुआ। क्षेत्र के इन परिवारों को आवंटित भूखंडों की लीज अवधि समाप्त हो चुकी है। अब उन्हें बैंक से लोन भी नहीं मिल पा रहा है। करीब एक साल पहले प्रशासन ने धारणा अधिकार आदेश के तहत शिविर लगाकर लोगों से आवेदन लिए लेकिन अधिकांश मामलो में न तो सर्वे हुआ न पट्टे मिले।
प्रशासन का शर्त
कलेक्टर विक्रम कौशलेंद्र ने मामले में एसडीएम को निर्देशित किया था, इसके बाद संतनगर के एक प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम से मुलाकात की थी। एसडीएम ने वन ट्री हिल्स के भूखण्डधारियों की लीज नवीनीकरण के लिए भंग सोसायटी के चुनाव करवाकर उसकी लिस्ट सौंपे तो एक साथ तीनों सोसायटियों के भूखंडों के आवंटन की बात कही थी।
जल्द होगा नवीनीकरण
वन ट्री हिल्स के भूखंडों की लीज नवीनीकरण का मामला प्रक्रिया में है। कलेक्टर, एसडीएम से मुलाकात और बात हो चुकी है। मामला भूखंड आवंटित करने वाली गृह निर्माण समितियों के अस्तित्व में न होने से अटका हुआ है। आज नहीं तो कल मामले का हल निकल जाएगा।
राजेश हिंगारोनी, एमआईसी सदस्य
भोपाल डॉट कॉम