गुलाब उद्यान में 1.25 करोड़ खर्च… लोकार्पण से पहले ही टूट गए झूले
देखरेख नहीं होने के चलते लगातार क्षतिग्रस्त हो रहे खेल उपकरणों, हरियाली पर भी नहीं दिया जा रहा ध्यान
कई पॉइंट्स पर तो सीवेज के चेम्बर तक हो रहे ओवरफ्लो, अफसर की अनदेखी ऐसी की उद्यान में जानवर तक घूम रहे
पूजा सिंह
हिरदाराम नगर। 08 अक्टूबर 2021
नगर निगम द्वारा सीहोर नाके पर 1.25 करोड़ रुपए से विकसित किए गए गुलाब उद्यान लोकार्पण से पहले ही उजड़ रहा है। यहां लगे झूले सहित खेलकूद से जुड़े ज्यादातर उपकरण टूटकर खत्म हो चुके हैं। इनमें कई उपकरणों को तो लगातार क्षतिग्रस्त किया जा रहा है। इतना ही नहीं बाउंड्रीवॉल के रूप में जगह-जगह लगी जालियां भी टूट रहीं हैं, इससे न सिर्फ उद्यान में आने-जाने के लिए मनमर्जी के रास्ते बना हुए हैं बल्कि अंदर लगे पेड़-पौधों को भी लगातार नुकसान पहुँचाया जा रहा है। छ: माह पहले तो झूले लगाकर उन्हें निकलवा दिया गया था, लेकिन बाद में दोबारा झूले लगाए गए, जिनकी देखरेख नहीं होने के चलते अब वे पूरी तरह टूट चुके हैं। उपकरणों की देखरेख की तो कोई व्यवस्था यहां है ही नहीं। इधर उद्यान परिसर में दिनभर जानवरों को भी घूमते देखा जा सकता है। यहीं कारण है कि लोकार्पण होने से पहले ही उद्यान की सूरत बदहाल हो चुकी है। इधर निगम के जिम्मेदार अफसर भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। वे तो यहां आकर देखते तक नहीं है।
रात के वक्त बैठते हैं असामाजिक तत्व
उद्यान में जगह-जगह जालियां टूटी होने से रात के वक्त उद्यान में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा भी लगा रहता है। इतना ही नहीं लॉकडाउन के बावजूद लोग यहां देर रात तक टहलाते रहते हैं। इधर दिन में भी यहां रोजाना लोगों की भारी भीड़ जुट रही है।
पैदल चलने बने ट्रैक पर बह रहा सीवेज
यहां घूमने आने वालों के लिए लंबे-लंबे ट्रैक भी बने हुए हैं, लेकिन लंबे समय से इनपर जगह-जगह पत्थर बिखरे हुए हैं। इसके अलावा कुछ पाइंट्स पर तो 24 घंटे सीवेज के चैंबर्स ओवरफ्लो हो रहे हैं, जिसके निकल रहा गंदा पानी उद्यान में तो बहता ही है, साथ ही नालियों के रास्ते यह तालाब में भी पहुंच रहा है।
अफसर बोले… दिखवाते हैं, जो समस्याएं हैं उन्हें दूर कराएंगे
सीहोर नाके पर गुलाब उद्यान में अव्यवस्थाओं के संबंध में किसी तरह की शिकायत तो नहीं मिली है। झूले टूटने जैसी कोई स्थिति है तो उसे हम दिखवा लेते हैं, जो भी समस्याएं होंगी उन्हें दूर कराएंगे।
विशाल सिंह, उपायुक्त (उद्यान) नगर निगम