एमपी के 35 से अधिक जिलों में बारिश, ओले और आंधी का अनुमान

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

भोपाल. BDC NEWS
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश में कई जगह बारिश, ओले और आंधी भरा मिजाज देखने को मिलेगा। सिवनी, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा जिलों में ओले भी गिर सकते हैं। मौसम केन्द्र ने प्रदेश के 35 से अधिक जिलों में बदलाव का अलर्ट जारी किया है। कुछ हिस्सों में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
बता दे मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से में कई स्थानों पर बारिश और ओलावृष्टि हुई थी। एक बार फिर पूर्वी मध्यप्रदेश में मौसम पर प्रभाव ज्यादा रहेगा। पश्चिमी हिस्से में असर कम रहेगा। राजधानी भोपाल के अलावा इंदौर, जबलपुर और उज्जैन में बारिश हो सकती है।
वैसे अप्रैल में प्रदेश में आंधी-बारिश का ट्रेंड है। पिछले 10 में से सात साल में बारिश हुई थी। ऐसा ही मौसम अप्रैल में रहने की संभावना है। पूर्वी हिस्से के जिले- जबलपुर, रीवा में ज्यादा असर देखने को मिलेगा। 10 अप्रैल के बाद प्रदेश में एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना नजर आ रही है।
रविवार का मौसम
प्रदेश के मुरैना और भिंड जिले में बारिश, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, आगर-मालवा, मंदसौर, गुना, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और पांढुर्णा जिलों में आंधी और बारिश होने का अनुमान है। 7 अप्रैल को नर्मदा पुरम बैतूल सीहोर और हरदा में आंधी, हल्की बारिश होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *