Damoh News : सड़क पर मिले पशुओं को गौ शाला में भेजा जाए : कलेक्टर
BDC NEWS दमोह. रंजीत अहिरवार
Damoh News : यातायात में बाधा बन रहे पशुओं को लेकर कलेक्टर सुधीर कोचर ने गौ शाला संचालकों की बैठक बुलाई। दो टूक शब्दों में कहा सड़कों पर मौजूद पशुओं को पास की गौ शाला में भेजा जाए। बारिश के दिनों में एक्सीडेंट से बचाने के लिये पशुओं के सींगों पर रेडियम लगाया जाए।
शहर में देखने में आया है कि आवारा पशु सड़कों पर घूमते हैं। कुछ ऐसे पशु जो की परित्यक्त हैं, कुछ ऐसे भी पशु मिलते हैं जिनके मालिक होते हैं, लेकिन वह शहर में घूमने के लिए छोड़ देते हैं। ऐसे पशुओं के कारण यातायात में बाधा पैदा होती है।
कलेक्टर सुधीर कोचर ने कहा पशुओं के सड़क पर बैठने से राहगीरों की दुर्घटना में चोट से जनहानि या किसी प्रकार से नुकसान पहुंचने की स्थिति होती है, और इससे कई बार पशुओं की सुरक्षा को भी खतरा होता है। गौशाला संचालकों, पशुपालन विभाग, एसडीएम, सी.एम.ओ. और सी.ई.ओ. की बैठक में निर्णय लिया गया कि हर हफ्ते एक ड्राइव चलाएंगे जिसमें शहर के आवारा पशुओं को इकट्ठा किया जाएगा। इनको निकटस्त गौशाला में देख-रेख के लिए भेजा जायेगा।
यह भी पढ़िए …. Lokayukta Action : गेहूं खरीदी केन्द्र प्रभारी रिश्वत लेते पकड़ाया
सतत निगरानी होगी
यह ड्राइव लगातार हर हफ्ते चलाई जायेगी, ताकि किसी भी स्थिति में आवारा पशु इकट्ठे ना हो और बारिश के दिनों में एक्सीडेन्ट से बचाने के लिये पशुओं के सींगो पर रेडियम लगाने के निर्देश जारी किये जायें, ताकि वे दूर से चमके और किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने की स्थिति उत्पन्न न हो।
साफ-सुथरा रहेगा शहर
इससे शहर भी साफ सुथरा रहेगा और पशुओं की देखभाल होती रहेगी। अच्छे तरीके से हो पायेगी और जनता भी सुरक्षित रहेगी। यह व्यवस्था दमोह के लिये अगले दो दिनों में लागू की जायेगी। धीरे-धीरे इसको अन्य जगहों पर भी लागू किया जायेगा। बैठक में गौ-शालाओं के संचालकों ने भी अपने-अपने विचार और समस्याएं रखे, जिन पर संबंधित विभाग को कार्यवाही करने के निर्देश दिये।