कांग्रेस नेता चंद्रप्रभाष शेखर का निधन, अंतिम संस्कार कल
भोपाल, भोपाल डॉट कॉम
पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता चंद्रप्रभाष शेखर का शुक्रवार शाम निधन हो गया है। वे बीते एक सप्ताह से बीमार चले रहे थे। । श्री शेखर मप्र सरकार में गृह मंत्री तथा मप्र गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष रहे हैं। उनकी अंतिम यात्रा शनिवार, 16 मार्च, 2024 को सुबह 10 बजे उनके निज निवास 518 खातीवाला टेंक, इंदौर से निकलकर रीजनल पार्क मुक्तिधाम जायेगी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने श्री शेखर के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुये कहा कि उन्होंने इंदौर ही नहीं प्रदेश की राजनीति में संगठन की प्रमुख भूमिका में रहकर संगठन को पूरी सक्रियता के साथ मजबूती दिलाने का काम किया।
कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता दिग्विजयसिंह, कांतिलाल भूरिया, अरूण यादव, अजयसिंह राहुल भैया, कमलेश्वर पटेल सहित प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी राजीव सिंह, प्रकाश जैन, के.के. मिश्रा, विभा पटेल, जे.पी. धनोपिया, चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी, गोविंद गोयल, भूपेन्द्र गुप्ता, पीयूष बबेले, डॉ. महेन्द्र सिंह चौहान सहित प्रदेश के सभी नेताओं, मीडिया विभाग के पदाधिकारियों, प्रवक्तागणों ने चंद्रप्रभाष शेखर के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है।