BIG Breaking : कोर्ट में सौरभ शर्मा का सरेंडर आवेदन पहुंचा, मंगलवार को हो सकती है सुनवाई
राजधानी में एक खबर चली करोड़ों का खेला करने वाला जांच एजेंसियों के लिए फरार सौरभ शर्मा ने सरेंडर कर दिया। दरअसल आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा ने सोमवार को वकील सूर्यकांत बुझाड़े के जरिए कोर्ट में सरेंडर के लिए आवेदन दिया है।
मध्य प्रदेश के परिवहन विभाग में हुए काले धन के घोटाले के मुख्य आरोपी सौरभ शर्मा की लंबे समय तक तलाश जारी है । जांच में शामिल विभिन्न केंद्रीय और राज्य एजेंसियां-लोकायुक्त पुलिस, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग भी उसकी तलाश में है। सौरभ शर्मा के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है, जबकि दोनों केंद्रीय एजेंसियों ने समन जारी किए है।
सौरभ शर्मा के खिलाफ लोकायुक्त और प्रवर्तन निदेशालय ने अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए हैं लोकायुक्त के दर्ज प्रकरण के मामले में सौरभ के वकील ने पूर्व में इस मामले में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन दिया था जिसे न्यायालय ने निरस्त कर दिया था जिसके बाद आज भोपाल विशेष न्यायाधीश के यहां एक आवेदन फिर प्रस्तुत किया गया है जिसमें न्यायालय में सौरभ शर्मा के सरेंडर लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया है जिस पर संभवत कल यानी मंगलवार को सुनवाई हो सकती है
7.98 करोड़ रुपये की चल संपत्ति जब्त की थी
बता दे … सौरभ शर्मा के भोपाल स्थित अरेरा कॉलानी स्थित निवास और ऑफिस पर लोकायुक्त ने छापेमारी की थी। इस दौरान लोकायुक्त ने उसके निवास से 7.98 करोड़ रुपए की चल संपत्ति जब्त की थी। इसमें 235 किलो चांदी और 2.87 करोड़ रुपए नगद मिले थे। शर्मा ने भ्रष्ट तरीके से अर्जित आय का उपयोग अपनी मां, पत्नी, रिश्तेदारों और करीबियों के नाम पर संपत्ति बनाने में किया था। उसके करीबी चेतन सिंह गौर और शरद जायसवाल के नाम पर स्कूल और होटल स्थापित करना भी शामिल है। सौरभ के खिलाफ विभिन्न राज्यों में प्रॉपर्टी निवेश की जानकारी भी सामने आई है।
55 किलो सोना, 11 करोड़ जब्त हुए थे
लोकायुक्त की कार्रवाई के बीच ही भोपाल के मेंडोरी गांव में आयकर विभाग की टीम ने सोना लदी कार जब्त की। इस कार में 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपए जब्त किए गए। यह कार सौरभ के करीबी चेतन सिंह गौर के नाम पर रजिस्टर्ड थी। इस कार्रवाई के सात दिन बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सौरभ और उसके करीबियों के भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर स्थित ठिकानों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में ईडी ने 23 करोड़ रुपए की चल संपत्ति जब्त की।