बड़ी ख़बर

Congress Samvidhan Rally.. भीम, बापू और संविधान कांग्रेस का पॉलीटिक्ल अजेंडा

महू, BDC NEWS

सियासी लड़ाई के लिए कांग्रेस ‘जय भीम, जय बापू, जय संविधान’ की राह पर चल रही है। भाजपा सरकार बापू की विचारधारा को, भीमराव अंबेडकर को खत्म करने पर तूली है – यह बताने के लिए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का अंबेडकर की जन्म स्थली आए। कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार पर प्रहार किए

राहुल गांधी ने यह बताने की कोशिश की आम आदमी का पैसा चुनिंदा धनाढ्य तक पहुंचाया जा रहा है। केन्द्र की मोदी सरकार जनहितैषी नहीं, धनाढ्य प्रेमी है। 16 लाख करोड़ रूपये मोदी ने अरबपतियों का कर्जा माफ किया। राहुल ने सवाल किया कि मोदी ने किस किसान, किस मजदूर का पैसा माफ किया हैं‌?

राहुल के निशाने पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी रहे। भागवत सीधे संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव से पहले संविधान को रद्द करने की कोशिश की। कहा गया कि 400 सीटें आएंगी तो हम संविधान बदल देंगे। राहुल ने कहा, जिस दिन ये संविधान खत्म हो गया, उस दिन देश के गरीबों के लिए कुछ नहीं बचेगा। दलितों-आदिवासियों-पिछड़ों के लिए देश में कुछ नहीं बचेगा। इनका यही लक्ष्य है।

जाने मोदी को गजनी किसने बोला…
तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा कि अगर नरेन्द्र मोदी की ताकत बढ़ी तो संविधान बदल देंगे। राहुल ने ही मोदी जी को रोकने की कोशिश की। मैंने इतिहास में पढ़ा था की मोहम्मद गजनी हिंदुस्तान को लूटने आया था। वैसे ही मोदी जी ने संविधान बदलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे कामयाब नहीं होंगे।


राहुल को संविधान का रक्षक बताया..
हिमाचल सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पिछले दिनों राहुल गांधी ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक की यात्रा की थी। ये यात्रा भाईचारे की थी। आज संविधान की रक्षा के लिए कोई सेनापति के रूप में उभरकर सामने आया तो वे राहुल गांधी हैं।

‘कभी भी गिर सकती है मोदी सरकार’
मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कहा, केंद्र में ये लंगड़ी सरकार है। ये कभी भी गिर सकती है। अमित शाह ने लोकसभा में जो बात कही वो दलितों और आदिवासियों का अपमान करने वाली है। भाजपा देश में कभी किसी को एक नहीं कर सकती।

सांसद-विधायकों को खरीदा जा रहा
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा- अंबेडकर ने कहा था संविधान जैसे हाथों में होगा वैसा उपयोग होगा। आज संविधान मोदी जी के हाथों में है। देश के सांसद-विधायकों का सौदा हो रहा है। अमित शाह जी ने संसद के अंदर अंबेडकर का जो अपमान किया वो सोची समझी साजिश है।
भोपाल डॉट कॉम ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *