MP Lok Sabha 2024 : नाकों पर सघन जांच करें, आचार संहिता का उल्लंघन हो

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

भोपाल एवं नमर्दापुरम संभाग में निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा

भोपाल : BDC NEWS

MP Lok Sabha : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग के जिलों में लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की।
राजन ने मतदान केंद्रों पर टेंट, मेडिकल किट और पानी जैसी जरूरी व्यवस्थायें करने तथा सेक्टर अधिकारियों के पास मेडिकल किट एवं दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा।

उन्होंने कहा कि मतदान दल एवं सुरक्षा कर्मियों के लिये भी ओआरएस और अन्य जरूरी दवाइयों की व्यवस्था करें। साथ ही समय पर मतदाता पर्ची वितरण करने को कहा। ऐसे प्रत्येक व्यक्ति पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने की हिदायत दी जो चुनावी प्रक्रिया के दौरान अशांति पैदा करने का प्रयास कर सकते हैं। आपराधिक तत्वों के विरुद्ध अभी तक की गई कार्रवाई की जानकारी ली। संवेदनशील और वल्नरेबल क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त करने के साथ ही मतदाताओं को डराने, धमकाने या प्रलोभन देने की शिकायतों अथवा सूचनाओं पर तत्काल और सख्त कार्रवाई करने को कहा।

चेक पोस्ट पर सख्ती करें

राजन ने चेक पोस्ट पर और सख्ती बरतने तथा वाहनों की सघन तलाशी करने के निर्देश दिये। उन्होंने मतदान के 48 घण्टे पूर्व की एसओपी का भी कड़ाई से पालन कराने को कहा। राजन ने कहा कि सुचारू मतदान के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ऐसी लोकेशन का स्वयं जाकर निरीक्षण करें, जहां एक से अधिक मतदान केंद्र हैं। बेवकास्टिंग के लिये कुल मतदान केन्द्रों की संख्या के 75 प्रतिशत के बराबर कैमरे लगाने की अनुमति अब प्रदान कर दी है। बेवकास्टिंग के लिये कैमरे मतदान केंद्र के भीतर और बाहर भी लगाये जा सकेंगे।


अभी तक की कार्रवाई जानी

राजन ने संभाग के प्रत्येक जिले में निर्वाचन नियमों के उल्लंघन के अभी तक दर्ज हुये प्रकरणों, आपराधिक तत्वों के विरुद्ध की गई प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की जानकारी भी ली। उन्होंने निर्वाचन की प्रक्रिया के दौरान बड़ी मात्रा में नकदी, बहुमूल्य धातुओं और निषिद्ध वस्तुओं के परिवहन को रोकने, चेक पोस्ट पर वाहनों की सघन तलाशी लेने पर बल दिया।


मतदान सुविधा का प्रचार करें

राजन ने बैठक में मतदान दिवस की तैयारियों की जिले वार समीक्षा भी की। उन्होंने 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं को मतदान की सुविधा संबंधी व्यवस्थाओं के भी व्यापक प्रचार के निर्देश दिये।


यह रहे बैठक में मौजूद

संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश विवेक श्रोत्रिय, आयुक्त भोपाल संभाग डॉ. पवन शर्मा, पुलिस कमिश्नर भोपाल हरिनारायण चारी मिश्र, पुलिस महानिरीक्षक भोपाल, नर्मदापुरम सहित दोनों संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *