MP NEWS: बेटा न होने से प्रताड़ित मां ने तीन बेटियों के साथ लगाई फांसी
भोपाल. क्राइम रिपोर्टर
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर आ रही। एक महिला ने बेटा न होने पर ससुराल की प्रताड़ना के चलते तीन बेटियों के साथ फांसी लगा ली है। फांसी लगाने से पहले महिला ने अपने भाई को एक पांच वाइस मैसेज भेजकर बताया था कि बेटा नहीं होने के कारण उसे ससुराल में प्रताड़ित किया जा रहा, वह मौत को गले लगा रही है। यह दर्दनाक घटना गुनगा थाना क्षेत्र के ग्राम रोडिया की है।
गुनगा थाना प्रभारी अरूश शर्मा के मुताबिक संगीता यादव (28) पत्नी रजत यादव ग्राम रोडिया की रहने वाली थी। उसने अपनी तीन बेटियों के साथ फांसी लगा ली है। पांच साल की बेटी आराध्या और ढाई साल की सृष्टि की मौत हो गई है। एक की हालत गंभीर है।
मृतका के भाई के आरोप
मृतका संगीता यादव के भाई नीरज ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाउ हैं। नीरज ने कहा कि बहन ने उसे पांच वाइस मैसेज भेजकर बताय था कि उसके तीन बेटियां हैं। बेटे पैदा नहीं होने के कारण पति सहित ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते हैं और आए दिन परेशान करते है। उसका जीना भी दूभर कर दिया है। संगीता ने देर रात नीरज को वाइस मैसेज भेजे थे, लेकिन उसने मंगलवार सुबह मैसेज देखे। मैसेज देखने के बाद नीरज ने बहन संगीता यादव को फोन किया तो फोन रिसीव नहीं हुआ। नीरज ने संगीता के देवर को फोन लगाया तो उसने कोई सही जवाब नहीं दिया। पड़ोस में गांव में रहने वाली अपनी बुआ को फोन लगाकर उसके बेटे को बहन के घर भेजा तब उसे बहन और दो भांजियों की मौत की जानकारी मिली।
आत्म हत्या की धमकी देते थे
नीरज का आरोप है कि 4 मार्च को मेरी छोटी बहन की शादी थी, जीजा रजत यादव आए थे, शराब पीकर खूब हंगामा किया था। वे मेरी दीदी को मायके नहीं आने देते थे, कहते थे कि तुम मायके चली जाओगी तो मैं फांसी लगाकर आत्महत्या कर लूंगा।
सुसाइट नोट को लेकर सवाल
सुसाइट नोट को लेकर पुलिस का कहना है कि जांच कर रहे हैं। हालांकि म़ृतका के पक्ष के लोगों का कहना है कोई नोट संगीता ने नहीं लिखा है। पत्र उसके ससुराल वालों ने ही लिखा है।