Baltimore : अमेरिका में ब्रिज से टकराया जहाज, पुल ढहा
वाशिंगटन. बीडीसी न्यूज डेस्क
अमरीका में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। Baltimore में फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज से एक बड़ा जहाज टकरा गया, जिससे पुल का बड़ा हिस्सा ढह गया और पुल पर से गुजर रही गाडिय़ां भी पानी में समा गईं।
पुल पेटाप्सको नदी पर बना है, बताया जा रहा है कि जिस दौरान हादसा हुआ, उस वक्त कई लोग पुल पर थे। साथ ही गाडिय़ां भी वहां से गुजर रही थीं।
Baltimore Bridge Collapses
हादसे के बाद जहाज भी नदी में समा गया। सोशल मीडिया पर बाकायदा इसका वीडियो वायरल हो रहा है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि हादसे में कितना जानमाल का नुकसान हुआ है। लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है।