बड़ी ख़बरभोपाल

अनोखा प्रदर्शन: ,एमपी में अपने ही विधायक को ‘कुंभकरण’ बनाया, नेता प्रतिपक्ष ने बचाया भोंपू

भोपाल अजय तिवारी BDC News

मध्यप्रदेश में विरोध ‘मोहन सरकार’ का करना था। कांग्रेस ने अपने ही विधायक को पहले कुंभकरण बनाया फिर जगाने भोंपू बजाए। कहा, सरकार सो रही है जगाने के लिए भोंपू बजा रहे हैं। लेकिन, अलग हटकर के प्रदर्शन करने में विपक्ष भूल गया अपने विधायक को ‘रावण कुल’ का बना रहा है।

गुरूवार का दिन था, विधानसभा परिसर में कांग्रेस विधायकों ने प्रदर्शन किया। कांग्रेस के एक विधायक कुंभकरण बने। अन्य विधायकों ने उन्हें जगाने के लिए भोंपू बजाए। कह रहे थे वे सरकार को जगाना चाहते हैं। यह प्रदर्शन कांग्रेस विधायकों ने सदन की कार्रवाई शुरू होने से पहले किया। कहा, कुंभकरणीय सरकार को नींद से जगा रहे हैं।

उज्जैन के महिदपुर से कांग्रेस विधायक दिनेश जैन कुंभकरण बनकर आए। वे सड़क पर लेट गए। फिर कांग्रेस विधायकों ने उनकी नींद तोड़ने के लिए भोंपू बजाए। जब कुंभकरण बने विधायक दिनेश जैन जागे, तो नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने उनसे सवाल किया। उन्होंने पूछा कि वे क्यों नहीं जाग रहे हैं। जवाब में, दिनेश जैन ने खुद को सरकार बताते हुए कहा, “मेरी जब इच्छा होगी तभी जागूंगा।” यानी, सरकार अपनी मर्जी से ही काम करेगी।


क्या बोले उमंग सिंघार

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है। प्रदेश में लगातार घोटाले हो रहे हैं। इसलिए उन्होंने नाटकीय तरीके से प्रदर्शन किया। प्रदेश में नर्सिंग घोटाला, परिवहन घोटाला और पटवारी घोटाला जैसे कई घोटाले हुए हैं। युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है।किसानों को खाद नहीं मिल रही है। फिर भी सरकार कोई फैसला नहीं ले रही है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार भ्रष्टाचारियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।


अलग हटके प्रदर्शन में चूक

वरिष्ठ पत्रकार आशीष चौधरी का कहना है कि प्रदर्शन में कुछ अलग हटकर के करना है, यह सोचा जाता है। उसके क्या मायने निकलेंगे इसके बारे में नहीं सोचा जाता। कांग्रेस ने शायद ही सोचा होगा वह अपने एक साथी को रावण कूल का बना रहे हैं। तर्क हो सकता है उनके विधायक तो सरकार थे, उनके लिए सरकार कुंभकरण है।

भोपाल डॉट कॉम, ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *