मध्यप्रदेश मौसम: ओले, आंधी और बारिश का अलर्ट, जानें अगले दो दिन का हाल मिजाज
भोपाल. BDC News
वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते मध्यप्रदेश का मौसम बदला-बदला सा है। प्रदेश के सात जिलों में गुरूवार को ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के आधे हिस्से में तेज आंधी, गरज-चमक और हल्की बारिश की संभावना है। राजधानी भोपाल-जबलपुर में मौसम बदला रहेगा। गुरुवार को हल्की बारिश होने से दिन के पारे में गिरावट हो सकती है।
अर्ल्ट: यहां गिरेंगे ओले, होगी बारिश
मंडला, बालाघाट, शहडोल, सीधी, सिंगरौली और मऊगंज में ओले गिर सकते हैं। भोपाल, विदिशा, सीहोर, हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम, सागर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, जबलपुर, दमोह, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मैहर, कटनी, उमरिया, डिंडौरी और अनूपपुर में गरज-चमक, तेज आंधी और हल्की बारिश हो सकती है।
आने वाले दो दिन मौसम की चाल
21 मार्च 2025
छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मैहर, दमोह, सागर, कटनी, उमरिया, डिंडौरी, अनूपपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, सीहोर, हरदा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, सिवनी, मंडला और बालाघाट में ओले, आंधी और गरज-चमक का ऑरेंज अलर्ट है। जबलपुर, में गरज-चमक के साथ तेज आंधी और हल्की बारिश हो सकती है।
22 मार्च 2025
सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में बूंदाबांदी और बादल रहेंगे।
मौसम का मिजाज और मार्च
- दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम के एक्टिव होने की वजह से मौसम मिजाल बदला हुआ है। एक टर्फ गुजर रहा है, दूसरा वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी एक्टिव है। यह वजह है प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश हो रही है।
- 22 मार्च तक मध्यप्रदेश में मौसम ऐसा ही रहेगा। पूर्वी हिस्से में तापमान में में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी। 25 मार्च से गर्मी भरे दिन और रातें होंगी। मार्च माह के अंतिम दिनों में खासी गर्मी होगी।
- कई शहरों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचेगा। सामान्यतः दिन का तापमान 40 डिग्री से अधिक या सामान्य से 4.6 डिग्री तक अधिक है तो लू की स्थिति होती है।