बड़ी ख़बर

प्रज्ञा का टिकट कटने पर बोलीं उमा- हम सबको क्षमा करें

भोपाल. भोपाल डॉट कॉम
भाजपा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती Uma Bharti ने भोपाल से साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का टिकट कटने पर कहा – प्रज्ञाजी इतना ही कहूंगी, हम सबको क्षमा करें। प्रज्ञा ठाकुर ने हम लोगों के लिए बहुत दु:ख सहे। उन पर भगवा आतंकवाद केस में हमारा नाम लेने का दवाब डाला गया। प्रज्ञा दीदी की वजह से आज हम जेल में नहीं है
उमा भारती अपनी बात रखने के लिए मीडिया से मुखातिब होती हैं। उमा ने साफ किया वे दो साल चुनाव नहीं लड़ेंगी। 22 जनवरी को यह बात अयोध्या में हाईकमान को दे दी थी। उमा ने कहा यह बात सार्वजनिक रूप से पार्टी प्रमुख जेपी नड्‌ड को रखना चाहिए। मैंने मेल भेजकर इसका आग्रह किया है। उमा ने साफ किया अगले दो साल अपने आप को गंगा जी के कार्य में झोंकना चाहती हूं। दो साल मैं गंगा जी के काम को पूर्ण करुंगी। इसमें संगठन और सरकार का सहयोग चाहिए। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर चुनाव प्रचार करूंगी, लेकिन लोकसभ चुनाव नहीं लड़ूंगी।
मेरे आत्म सम्मान का ध्यान रखे पार्टी
उमा ने कहा मैं पार्टी की बहुत वरिष्ठ कार्यकर्ता हूं। उम्र में मोदीजी से 10 साल छोटी हूं, लेकिन पार्टी के प्रति जो मेरा योगदान है। जब पार्टी बन रही थी और तिरंगा आंदोलन, रामजन्म भूमि आंदोलन, जहां सरकार बनाने की चेष्टा यह सब काम मैंने बहुत मन से किए और ताकत से किए। ऐसे व्यक्ति के आत्मसम्मान का पार्टी को ध्यान रखना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *