इंदौर में बेटी के साथ हुई घटना को लेकर सीएम सख्त
इंदौर में बेटी के साथ हुई घटना को लेकर सीएम एक्शन में दिखे.. वीसी के जरिये इंदाँर के अफसरों से बात की… दो टूक शब्दों में कहा – आरोपी का कठोरतम सजा दी जाए
भोपाल डॉट कॉम. भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में बेटी के साथ हुई जघन्य घटना पर पुलिस अधिकारियों की शनिवार सुबह इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। सीएम निवास कार्यालय पर हुई बैठक में पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना मौजूद रहे। इंदौर के अधिकारी वर्चुअली शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि इस जघन्य प्रकरण को चिन्हित अपराध में लेकर जल्द सुनवाई करें और रिकॉर्ड समय में आरोपी को दंडित किया जाए। अपराध के प्रमाण और सीसीटीवी फुटेज आदि उपलब्ध है। आरोपी को ऐसा कठोरतम दंड दिया जाए, जिससे बाकी लोगों में भी भय व्याप्त हो।
और सतर्कता के निर्देश
मुख्यमंत्री चौहान को पुलिस अधिकारियों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा तत्काल पकड़ लिया गया था। मुख्यमंत्री चौहान ने इंदौर पुलिस को महिलाओं के विरुद्ध अपराधों के मामले में अधिक सजग रहने और गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए।