MPPSC Exam New Date : चुनाव के चलते नई डेट जारी कीं, जून में होंगी

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

BDC NEWS
मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग (MPPSC) ने अप्रैल-मई में होनी वाली परीक्षाओं की नई तारीखें तय कर दी है। परीक्षाएं रि शेड्यूल करने की वजह लोक सभा चुनाव है। अब आयोग जून में परीक्षाएं लेगा।
जून में तीन परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। 820 से ज्यादा पदों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा 9 जून को, 129 खेल अधिकारी और 200 लाइब्रेरियन के लिए परीक्षाएं होंगी। राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 अप्रैल में कराई जानी थीं, जो अब 23 जून को होंगी। इसके जरिये 110 पदों भरे जाएंगे। राज्य वन सेवा में 140 पदों के लिए मुख्य परीक्षा 2023 भी जून में ही होगी। 12 सहायक वन संरक्षक और 128 क्षेत्रपाल के पद भरे जाने हैं। एमपीपीएसी ने यह परीक्षा 30 जून को करवाने का फैसला लिया है।


एमपीपीएसी की तरफ से जुलाई से दिसंबर के बीच 9 अन्य भर्ती परीक्षा कराई जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *