काम की खबर… दिवाली स्पेशल ट्रेन चलेंगी; 8 एक्सप्रेस
भोपाल. भोपाल डॉट कॉम
दिवाली और छठ पूजा के लिए रेल यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। रीवा, यूपी और महाराष्ट्र के लिए आठ स्पेशल ट्रेन चलेंगी। रीवा के लिए रानी कमलापति से चार ट्रेन चलेंगी। इसके अलावा गोरखपुर से लोकमान्य तिलक स्टेशन के बीच दो-दो ट्रेन ट्रेन भोपाल होकर जाएंगी। बीना-कटनी मुड़वारा के बीच मेमू स्पेशल ट्रेन 21 अक्टूबर से चलेगी।
रीवा के लिए स्पेशल ट्रेन
- रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट दिवाली स्पेशल ट्रेन 21 अक्टूबर को रानी कमलापति स्टेशन से रात 10.15 बजे से
- रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट दिवाली स्पेशल ट्रेन 22 अक्टूबर को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे से
- रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट दिवाली स्पेशल ट्रेन 30 अक्टूबर को रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 5.45 बजे से
- रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट दीवाली स्पेशल ट्रेन 30 अक्टूबर को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे से
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 19 अक्टूबर एवं 26 अक्टूबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से सुबह 5.15 बजे से
- गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 21. एवं 28 अक्टूबर (शुक्रवार) को गोरखपुर स्टेशन से सुबह 3 बजे से
मेमू स्पेशल ट्रेन
- बीना से कटनी मुड़वारा स्टेशनों के मध्य सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए 21 अक्टूबर से अगली सूचना तक ना-कटनी मुड़वारा-बीना के मध्य मेमू स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।
- बीना-कटनी मुड़वारा मेमू स्पेशल ट्रेन 21 अक्टूबर से अगली सूचना तक प्रतिदिन बीना स्टेशन से सुबह 10.20 बजे से।
- कटनी मुड़वारा-बीना मेमू स्पेशल ट्रेन 21 अक्टूबर से अगली सूचना तक प्रतिदिन कटनी मुड़वारा स्टेशन से शाम 17.50 बजे से।