“हुजूर” का दौरा… तीन करोड़ की सौगातें दीं गांवों को

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

एक दर्जन गांवों पहुँचे विधायक रामेश्वर शर्मा …. 200 करोड़ से हुज़ूर विधानसभा के हर घर को मिलेगा नल से पानी… पड़रिया से जुड़ेगा जमुनिया 1.5 करोड़ से बनेगी सड़कबंगरसिया में 80 लाख की नल- जल योजना का लोकार्पण60 लाख से जमुनिया के हर घर को मिलेगा नल से जल 

भोपाल। भोपाल डॉट कॉम

विधायक रामेश्वर शर्मा ने बुधवार को हुज़ूर विधानसभा क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गाँवो का दौरा किया इस दौरान क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा के साथ-साथ योजनाओं को भी देखा। दौरे में विधायक ने नागरिकों की समस्याएं सुनीं और निराकरण के निर्देश दिए। कई विकास कार्यो का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया ।

विधायक रामेश्वर शर्मा ने बंगरसिया में 80 लाख की लागत से निर्मित नल जल योजना में  बनने वाली दो  लाख लीटर की पानी की टंकी का लोकार्पण किया। शर्मा ने कहा कि देश भर में जल जीवन मिशन के माध्यम से हर घर को नल से जल उपलब्ध कराने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य जारी है । हुज़ूर विधान सभा के गाँवो के प्रत्येक घर तक नल से जल देने के लिए 200 करोड़ की वृहद योजना स्वीकृत की गई है, जिससे हर घर को नल से जल पहुंचाया जाएगा । 

रपड़रिया से जमुनिया के बीच सड़क निर्माण का भूमिपूजन भी किया। विधायक रामेश्वर शर्मा ने किया। 2.5 किलोमीटर लंबे, 3.75 मीटर इस मार्ग को लगभग 1.5 करोड़ की लागत से लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाया जाएगा ।  

विधायक ने दौरे के दौरान बांसिया में 60 लाख से नल जल योजना के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया । शर्मा ने बताया कि 60 लाख रुपए की राशि से 50 हज़ार लीटर की टंकी एवं 20 हज़ार लीटर का सम्पवेल बनाया जाएगा। साथ ही 2 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाकर हर घर को नल से जल उपलब्ध कराया जाएगा । 

ये रहे उपस्थित 

इन अवसर पर हरिनारायण पटेल, मंडल अध्यक्ष तेज सिंह पटेल, मंडल अध्यक्ष राजकुमार राजपूत, अशोक मीना, सुरेश राजपूत, राजेश रघुवंशी, सुरेश मीना, वीरेंद्र राजपूत, जीवन मैथिल, महेश तिवारी, प्रशांत ठाकुर, जनपद सदस्य ओमप्रकाश राय, तुलसीराम छावड़ा, दीपेश पाटीदार, सरपंच बंगरसिया रतन मेहरा, सरपंच पड़रिया रघुवीर मीना, सरपंच अच्छे मियाँ, सरपंच जमुनिया मुकेश मीना सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *