दीनू नहीं चाहते कन्नू को, कन्नू नहीं चाहते दीनू को
नगर निगम चुनाव की छाया कपड़ा व्यापारी संघ के चुनाव पर… पार्षद चुनाव लड़ने से कपड़ा व्यापारी संघ से हटाने पर तूले दिनेश वाधवानी, कन्हैयालाल इसरानी को… कन्हैयालाल इसरानी ने बनाई दिनेश वाधवानी को साइड लाइन की करने की रणनीति
हिरदाराम नगर। भोपाल डॉट कॉम
संतनगर के कपड़ा व्यापारियों की प्रतिनिधि संस्था थोक कपड़ा व्यापार संघ के चुनाव में मौजूदा अध्यक्ष कन्हैयालाल इसरानी और महासचिव दिनेश वाधवानी “खेल “ करने के मूड में हैं। दोनों ने एक-दूसरे की जगह नए नाम और पुरानी टीम के पदाधिकारियों के साथ आगे बढ़ने के लिए शतरंज पर शह-मात की गोटियां चल दी हैं। नामांकन लेने और भरने की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर को दोपहर दो बजे बाद खेल की स्थिति साफ होगी।
बुधवार को पहले दीनू (दिनेश वाधवानी)और बाद में कन्नू (कन्हैयालाल इसरानी) ने कमराबंद बैठक पुरानी टीम के पदाधिकारियों के साथ की। जहां दिनेश ने खुद को बतौर अध्यक्ष पैनल उतारने की रणनीति बनाई, जिसमें महासचिव राजकुमार सुखवानी का नाम फाइनल किया। सूत्र बताते है कि इस बैठक में कन्हैयालाल इसरानी का साइड लाइन किया गया। वहीं कन्हैयालाल इसरानी ने इसके बाद खुद अध्यक्ष और भरत आसवानी को महासचिव का चेहरा बना तय किया। हालांकि दोनों की रणनीति एक-दूसरे को हटाते हुए पुराने चेहरों में मामूली फेरबदल की है। गुरूवार का दिन निर्णायक होगा, क्योंकि 20 अक्टूबर को दोपहर बारह से दो बजे तक होंगे।
जग जाहिर है नगर निगम चुनाव के समय से दिनेश वाधवानी और चन्द्रप्रकाश इसरानी के बीच टकराव की स्थिति बनी थी। वजह राजेश हिंगोरानी के खिलाफ चन्द्र प्रकाश इसरानी का पार्षद चुनाव लड़ना था। दिनेश वाधवानी ने राजेश हिंगोरानी के चुनाव का संचालन किया था। कपड़ा संघ के चुनाव कन्हैयालाल इसरानी को हटाने का खेल भी सियासी खेला है।
चुनाव एक नजर में
- चुनाव अधिकारी वासदेव वाधवानी हैं।
- 19-20 अक्टूबर को नामांकन की प्रक्रिया
- नाम वापसी 21 अक्टूबर को होगी
- दो नवंबर को नवयुवक सभा भवन में मतदान होगा
- अध्यक्ष, तीन उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव, सह सचिव, कोषाध्यक्ष, सह कोषाध्यक्ष, ऑडिटर के लिए वोट डाले जाएंगे
- अध्यक्ष के लिए नामांकन शुल्क तीन हजार, महासचिव के लिए ढाई हजार और अन्य पदों के लिए डेढ़ हजार है।