गृह मंत्री के हस्तक्षेप की बाद हुई गिरफ्तारी
पत्नी-प्रेमी से परेशान होकर खुदकुशी के मामले में एक गिरफ्तारी
भोपाल। भोपाल डॉट कॉम
बैरागढ़ ( संत हिरदाराम नगर) में बोरवन तालाब किनारे मिली लाश के मामले में एक गिरफ्तारी हुई है। गृह मंत्री के हस्तक्षेप के बाद एक माह बाद खुदकुशी के लिए उकसाने वाले प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पत्नी अभी फरार है।
बैरागढ़ के बोरवन पार्क तालाब किनारे 6 जुलाई, 2023 को एक युवक की लाश मिली थी, जिसकी पहचान बैरागढ़ निवानी योगेश (32वर्षीय) के रूप में हुई थी। योगेश ने खुदकुशी की थी, पुलिस को मिले प्रेस नोट में अपनी पत्नी और उसके प्रेमी रामेश्वर पटेल से परेशान होने की बात कही थी। योगेश ने अपने बच्चे को अपने माता-पिता को सौंपने की बात भी कही थी।
मामले में योगेश परिजनों ने प्रदेश के गृह मंत्री से मुलाकात कर खुदकुशी के लिए जिम्मेदार युवती और उसके प्रेमी को गिरफ्तार करने की मांग की थी। गृह मंत्री ने भोपाल एसपी और बैरागढ़ थाने के टीआई को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। एक माह बाद भी मामले की आरोपी पत्नी की गिरफ्तार नहीं हुई है। प्रेमी रामेश्वर की गिरफ्तारी हो चुकी है।
क्या लिखा था सुसाइट नोट में
‘ पत्नी और उसके प्रेमी रामेश्वर पटेल से में परेशान हो गया हूं और मैं अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहा हूं। मुझे जान से मारने की कोशिश भी हो चुकी है। मेरे बच्चे की जिंदगी खराब न हो इसलिए मेरा बच्चा मेरे माता-पिता को सौंपा जाए। मेरे बेटे का भविष्य खराब करने वाली मेरी पत्नी और रामेश्वर पटेल हैं। मैं बड़े भाई, मां समान भाभी, माता-पिता से माफी मांगता हूं। ‘
आश्रम से जुड़ा था योगेश
योगेश जबलपुर के एक आश्रम से जड़ा हुआ था। बताया जाता है कि जिस आश्रम में वह सेवाधारी था, वहां के संतों के बेहद ही करीब था। संतों के साथ रहकर उसने हमेशा सेवा का पाठ लोगों को पढ़ाया और खुद भी उस पर चलता था, लेकिन परेशानी के चलते अपनी इहलीला समाप्त कर ली। आश्रम के संतों एवं सिंधी समाज ने मामले में एक गिरफ्तारी होने पर आभार जताया है। साथ ही योगेश के बेटा योगेश के माता-पिता को सौंपने का आग्रह किया।