‘हुजूर’ के कैनवास पर नया चित्र.. डागा-रामेश्वर की मुलाकात

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

कहा… चाय पर चर्चा, क्या होगा… नाम वापसी तक हो सकता है बहुत कुछ


भोपाल. रीतेश नाथानी
हुजूर के सियासत के कैनवास पर नया रंग सामने आया है। कभी भाजपा से विधायक रहे अभी फिलहाल कांग्रेसी जितेन्द्र डागा से विधायक और भाजपा के प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा ने मुलाकात की। करीब आधा घंटे चाय-नाश्ता हुआ, बाहर निकले तो सियासत में जैसा होता है, वैसा ही हुआ। रामेश्वर ने कहा, वोट मांगने आया था, डागा बोले- फोन आया था मिलने आए थे, मुलाकात हुई है। चुनाव के नए समीकरण पर डागा ने कहा- चुनाव तो हम लड़ेंगे।

यह बात रही जो दिखा। चर्चा खास है, कहा जा रहा है कांग्रेस से टिकट न मिलने से डागा खासा नाराज हैं। हो वह कांग्रेस को सबक सिखाने के लिए चुनाव मैदान में अभी तक हैं। नाम वापसी के पहले का घटनाक्रम हो सकता है रामेश्वर डागा की मुलाकात। वैसे दोनों नेताओं के बीच 36 का आंकड़ा है, एक दूसरे को लेकर तल्ख बयान कई बार सामने आ चुके हैं। लेकिन राजनीति में आस्था परिस्थिति और समय के हिसाब से बदलते रहते हैं। हो सकता कोई नया चित्र उकरने के लिए यह मुलाकात हुई हो

कैमरे पर तो रामेश्वर ने कुछ नहीं कहा, लेकिन मुलाकात को लेकर कहा- वोट मांगने आया था। चाय पीने आया था। मुलाकात अच्छी रही है। लेकिन डागा कैमरे के सामने बोले- डागा ने कहा, फोन आया था पूछा था कहा हों- मैंने कहा घर पर हूं। बोले- मिलना चाहता हूं मैने कहा आ जाओ। सौजन्य भेंट हुई है। डागा से पूछा क्या- चुनाव को लेकर मन बदल रहा है तो डागा ने कहा- चुनाव तो लडूंगा।
धोखा किसे से मिला
संतनगर की राजनीति पर नजर रखने वालों का कहना है कि डागा को पांच साल पहले दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस ज्वॉइन कराई थी, वादे किए होंगे। वादों के हिसाब से डागा तैयारी भी कर रहे थे। टिकट न मिलने से वह नाराज हैं, सोशल मीडिया पर भी डागा का तंजभरा पोस्ट आ चुका है। जिसे कहा है- …भला कहां तक फेंका जाए…। रामेश्वर-डागा की मुलाकात का नतीजा जल्द सामने आएगा। डागा चुनाव से कदम वापस खींचे न खींचे लेकिन कांग्रेस को डैमेज तो करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *