बीसीए के नये पदाधिकारियों का भेल क्षेत्र में स्वागत
भोपाल. भोपाल डॉट कॉम
भोपाल केमिस्ट एसोसिएशन (बीसीए) के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया गया, स्वागत कार्यक्रम इंद्रपुरी क्षेत्र राजपूत समाज भवन भवानी धाम में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष जितेंद्र धाकड़, कोषाध्यक्ष सुहाग सिंह तोमर, सचिव विवेक खंडेलवाल, पीआरओ सुनील गुप्ता, सहसचिव विक्रम शेरवानी एवं समस्त पैनल का भेल क्षेत्र के सभी केमिस्ट किया, जिसमें सुनील राजपूत नीलकंठ मेडिकल, रवि चंदवानी न्यू साई मेडिकल, जे पी वर्मा शाश्वत मेडिकल,सनी सिंह समता मेडिकल, संजय राजपूत मिनाल मेडिकल, कुबेर धाकड़ मां लक्ष्मी मेडिकल, मुकेश पाठक आराध्या मेडिकल, आशीष कौरव आशा मेडिकल, राजा बाबू कुशवाहा एमआरएस मेडिकल, स्वप्निल जैन लक्ष्य मेडिकल, निर्दोष सोनी शिवोहम मेडिकल, वीरेंद्र दुबे जेके मेडिकल, मोहित शेरवानी अंबिका मेडिकल शामिल थे। भेल केमिस्ट ग्रुप ने ढोल नगाड़ों व पुष्प मालाओं से स्वागत किया। व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा भुलाकर बीसीए की नई टीम का स्वागत किया गया। इस अवसर पर हर माह मेल मिलाप कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया गया।
भोपाल केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष चुने गए जितेंद्र धाकड़ ने कहा, एसोसिएशन अपने क्षेत्र से जुड़े लोगों की समस्याओं के लिए सक्रियता से काम करेगी। साथ ही एक परिवार की तरह सभी व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा में बने रहेंगे।