इंदौर की तर्ज पर कचरा निष्पादन की तैयारी
निगम कमिश्नर के साथ विधायक रामेश्वर शर्मा ने आदमपुर छावनी का जायज लिया
इंदौर में हो रहे निष्पादन की तर्ज पर निष्पादन की तैयारी
भोपाल। BDC news
विधायक रामेश्वर शर्मा ने नगर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी के साथ आदमपुर छावनी खंती का दौरा किया। खंती से लोगों को दिक्कत और वायु, जल और भूमि के दूषित होने पर चर्चा की।
विधायक ने कहा कि यहां जब कचरा खंती विस्थापित की गई थी, तब नगर निगम ने कचरे के निष्पादन के साथ कचरे से बिजली बनाने का वादा किया था, लेकिन वह नहीं हुआ। विधायक को निगम आयुक्त ने बताया कि पूर्व में जिस एजेंसी को कचरा निष्पादन का काम दिया गया था वह काम छोड़ चुकी है। दौबारा टेंडर जारी किए गए है इंदौर नगर निगम द्वारा जिस तरह कचरे का निष्पादन किया जा रहा है । उसी तरह भोपाल कचरा खंती में कचरे का निष्पादन किया जाएगा । दौर के बाद विधायक रामेश्वर शर्मा ने बीडीसी न्यूज से चर्चा करते हुए कहा कि मैं खुद निगम आयुक्त के साथ इंदौर जा रहा हूं, कचरा किस तरह निष्पादित किया जा रहा है, इसका जायजा लूंगा।भोपाल के परिपेक्ष्य में वह कितना सफल होगा इसका विश्लेषण भोपाल आकर करूंगा।