ठंड का असर.. भोपाल में स्कूलों का बदला समय, दो दिन बाद राहत
भोपाल। भोपाल डॉट कॉम
कड़ाके की ठंड के वलते प्रशासन ने भोपाल के सभी स्कूल के समय में बदलाव कर दिया है। भोपाल के कलेक्टर अविनाश लवानिया ने आदेश जारी कर दिया है। भोपाल दूसरे दिन मंगलवार को भी कोहरे के आगोश में है. यहां विजिबिलिटी महज 50 मीटर तक रह गई.प्रदेश भर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे रहा.मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन तक प्रदेश का मौसम ऐसा ही बना रहेगा.
कलेक्टर का आदेश
भोपाल के सभी शासकीय,आशासकीय स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र सुबह 9:30 बजे से ही शुरु होंगे.कलेक्टर लवानिया ने बताया कि सिंगल शिफ्ट में चलने वाले स्कूल सुबह 9:30 बजे से और जिन स्कूलों में 2 शिफ्ट में कक्षाएं लगती हैं, वे स्कूल सुबह 9:00 बजे से शुरू होंगे. यह आदेश सभी स्कूलों पर मंगलवार से ही लागू होगा।
मौसम का हाल
भोपाल में घने कोहरे का असर हवाई सेवाओं पर देखा गया। घने कोहरे की वजह से राजाभोज एयरपोर्ट पर एक भी फ्लाइट नहीं आ सकी।इण्डिगो की दिल्ली से आने वाली फ्लाइट एयर इंडिया की दिल्ली मुंबई से भोपाल आने वाली फ्लाइट्स भी उड़ान नहीं भर सकी।इन फ्लाइट्स को सुबह 5.45 पर उड़ान भरनी थी, लेकिन विजिबिलिटी कम होने के कारण फ्लाइट्स में देर हुई.
मौसम विभाग का अनुमान
दो दिन बाद न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो दिनों में प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश भी दर्ज की जा सकती है।