अर्ल्ट : आपके काम की खबर, गुल रहेगी बिजली
भोपाल। 17 अक्टूबर 2021 बीडीसी न्यूज ब्यूरो
बिजली कंपनी ने 18 अक्टूबर को रखरखाव के लिए प्लान जारी किया है। अलग-अलग समय में अलग-अलग इलाकों में तीन से छह घंटे तक पॉवर कट रहेगा। ऐसा इन इलाकों में रखरखाव के लिए होगा।
सुबह 9 से तीन बजे तक
टीला जमालपुरा, नरेला शंकरी विलेज, चाणक्यपुरी, पल्लवी नगर, शर्मा कॉलोनी, हरिजन कॉलोनी, रेजीमेंट रोड, विनोबा कॉलोनी, 45 बंगला, जीटीबी कॉम्पलेक्स, ओपल रिजेंसी, फॉरच्यून ग्लोरी, विकटोरिया पार्क, सहयोग विहार, सिद्धार्थ पैलेस, वायसराय पार्क एवं आसपास का क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी।
दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक
ओल्ड मीनल में बिजली की सप्लाई नहीं होगी।
दोपहर 1 से शाम 4 बजे
न्यू मार्केट, रंगमहल, सेंटर पाईंट, खालस परिसर समेत आसपास के इलाकों में बिजली कट होगी।
—