राजेश, कुलदीप को सत्कार प्रभारी बनाया भाजपा ने
WhatsApp Channel
Join Now
Google News
Follow Us
भोपाल. भोपाल डॉट कॉम
मध्यप्रदेश भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की सहमति से संगठन ने सत्कार प्रभारी नियुक्त किए हैं। महामंत्री भगवानदास सबनानी ने भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, खजुराहों और सताना के लिए सत्कार प्रभारी बनाए हैं।
भोपाल महापौर काउंसिल सदस्य राजेश हिेंगोरानी और भाजपा से निष्कासित रहे कुलदीप खरे को भोपाल के लिए सत्कार अधिकारी बनाया है। बुद्धि विलास उपाध्याय को उज्जैन, घनश्याम काकानी को इंदौर, सुघर सिंह पवैया को ग्वालियर, राहुल जैन को जबलपुर, कपिल सोनी को खुजराहो, देवेन्द्र पांडे (मैहर) को सतना में नियुक्त किया है।