वीडिया वायरल: मंदिर में भाजपा पार्षद का… पी ले पी ले ओ मेरे राजा
WhatsApp Channel
Join Now
Google News
Follow Us
हिरदाराम नगर। भोपाल डॉट कॉम
संतनगर की एक भाजपा पार्षद का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो मंदिर का बताया जा रहा है, जिसमें पार्षद पी ले, पी ले, ओ मेरा राजा पर अपने समर्थकों के साथ डांस कर रही हैं। मंदिर में फिल्मी गाने पर डांस पर लोगों ने आपत्ति ली है। उनका कहना है कि भाजपा पार्षद मंदिर की मर्यादा को भूल गई हैं।
बता दे वार्ड दे भाजपा की पार्षद हैं कुसुम चतुर्वेदी। जो अपने समर्थकों के किसी मंदिर में नाच रही हैं। मंदिर में भजनों पर थिरकना आराध्य की साधना एवं उत्साह का प्रदर्शन हो सकता है, लेकिन पी ले, पी ले, ओ मेरा राजा पर डांस को लेकर खासी चर्चा हो रही है। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों को कहना है कि मंदिर की मर्यादा का ख्याल पार्षद को करना चाहिए। कांग्रेसियों का कहना है भाजपा की चाल, चरित्र और चेहरा की सोच का यही चेहरा है।