भोपाल

BHOPAL NEWS : संविधान बचाओ, पदयात्रा निकली भोपाल में, जाने मसूद ने क्या कहा

भोपाल. BDC NEWS

27 जनवरी को मध्यप्रदेश के महू में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की जय बापू जय भीम जय संविधान यात्रा के लिए जनजागरण पद यात्रा भोपाल में निकाली गई, जिसमें मध्य विधानसभा में विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। जिंसी चौराहे से चौराहे से प्रारंभ हुई पदयात्रा का जगह-जगह लोगों ने पुष्प बरसा कर स्वागत किया लिली टॉकीज स्थित अम्बेडकर प्रतिमा पर पदयात्रा का समापन हुआ।


क्या बोले विधायक मसूद

विधायक आरिफ मसूद ने कहा, डॉ. बाबा साहिब भीम राव अंबेडकर ने भारतीय संविधान के रूप में दुनिया का सबसे बड़ा संविधान तैयार किया है। इस संविधान ने भारत के हर नागरिक को मौलिक अधिकार दिये हैं लेकिन मौजूदा सरकार मनुस्मृति को लागू कर बाबा साहिब के बनाए हुए संविधान को समाप्त करना चाहती है। उन्होंने कहा कि हमें अपने संविधान को बचाने के लिये देश से नफरत को खत्म कर प्रेम भाइचारे का संदेश देना चाहिए। मैं लगातार संविधान को बचाने के लिए पूर्व में भी संविधान बचाओ यात्रा निकालता रहा हूॅ उसी मध्य विधानसभा से मैंने यह यात्रा निकाली है, जिसमें संविधान को मानने वाले सभी धर्म, जाति के लोग मेरी इस यात्रा में शामिल हुए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं।

भोपाल डॉट कॉम, डेस्क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *