संतनगर Update

Santnagar @ 7PM….. लक्ष्य आसमान छूने का रखे: गेहानी

भोपाल. BDC NEWS
मकर संक्रांति के दिन विद्यालय में अवकाश होने पर बुधवार को साधु वासवानी स्कूल में संक्रांति का पर्व मनाया गया। बच्चों को पर्व का महत्व बताया गया और उड़ने वाली पतंकों की तरह पढ़ाई में आसमान छूने का लक्ष्य रखने की सीख दी गई।
शिक्षाविद् विष्णु गेहानी ने कहा कि यह संक्रांति का पर्व हमें तिल व गुड़ जिस तरह संगठित होकर लड्‌डू बनते हैं, उसी तरह राष्ट्र को भी संगठित करने का संदेश देता है। पर्व पर उड़ने वाली पतंगें हम से कहती हैं, जीवन में लक्ष्य इतना बड़ा रखें की आसमान में उड़ सकें जिस तरह एक पतंग आसमान में उड़कर ऊंचाइयों को छूती हैं, उसी तरह विद्यार्थी को पढ़ाई में ऊंचाइयां हासिल करने करें। प्राचार्या सुतापा जॉयसवाल व उप प्राचार्या स्वाति कलवानी, छात्रा कंचन व प्रियंका थदानी ने मकर सक्रांति पर्व और उसके बारे में बताया। इस अवसर पर दीपा आहूजा, रेनू बालचंदानी, मीना शर्मा याशिका वरंदानी, पूनम वाधवानी, महक रामनानी आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में शिक्षकों व बच्चों को रेवड़ी का प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन भावना कलवानी द्वारा किया गया।


सेवासदन नेत्र चिकित्सालय द्वारा बुधवार को हबीबगंज और अजाक थाना में सेवारत पुलिस कर्मचारियों और उनके परिजनों के दृष्टिदोष एवं नेत्र रोग परीक्षण के लिये एक शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 64 व्यक्तियों की आंखों की जांच की गई। दो लोगों को मोतियाबिंद तथा 26 व्यक्तियों की दृष्टि कमजोर होने पर चश्में दिए गए। सात लोगों को सेवासदन नेत्र चिकित्सालय में आंखों की जांच/उपचार करवाने की सलाह दी गई ।
शिविर में ए.सी.पी. अजय तिवारी, अजाक थाने के टी.आई. के.जी. शुक्ला और उपनिरीक्षक सत्यप्रकाश विश्वकर्मा, हबीबगंज थाना के निरीक्षक अजय कुमार सोनी और उप निरीक्षक शिवेन्द्र पाठक, सेवासदन के ट्रस्टी हीरो ज्ञानचंदानी, समाजसेवी डॉ. एम.डी. भगतानी, ऑप्टोमेट्रिस्ट अजय सिंह ठाकुर और अभय कुशवाह उपस्थित थे ।

भोपाल डॉट कॉम, संतनगर ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *