Bairagarh Crime : 100 रूपये मांगे, नहीं दिए तो गर्दन पर मार दी छुरी
रवि कुमार. संतनगर। BDC NEWS
Bairagarh Crime : घटना राजधानी भोपाल के बैरागढ़ (संत हिरदाराम नगर) की है। एक आदतन अपराधी ने 100 रूपये न देने पर एक की हत्या का प्रयास किया। उसके गले पर छुरी मार दी, 25 टांके आए हैं।
पुलिस के मुताबिक मनीष छत्तानी, जो सीआरपी में रहता है। वह और ताला बचने और चाबी बनाने का काम करता है। मंगलवार को वह अपने दोस्त के साथा नवयुवक सभा रोड़ पर गल्ली में खड़े थे। तभी भूरा नाम के एक बदमाशा ने मनीष से 100 रुपये मांगे, मनीष ने 100 रूपये दे दिए। लेकिन, बदमाश बड़ी रकम बतौर उधार मांगने लगा। मना करने पर उसने मनीष के साथ गाली गलौच की गर्दन में वार कर दिया।
गंभीर रूप से घायल हुआ युवक
घायल अवस्था में मनीष को सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन ज्यादा चोट होने पर हमीदिया अस्पताल रिफर कर दिया गया। जहां गले पर 25 टांके आये हैं।
परिजनों के आरोप, मांग
युवक का कहना है 25 टांकें आने के बाद हमीदिया अस्पताल के डॉक्टर चोट को गंभीर नहीं मान रहे हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 324, 506 के तहत मामला दर्ज किया है। परिजन जान से मारने की धारा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।