NDA : संतनगर में तैयारी के लिए कक्षाएं, जाने क्या करना होगा

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

Bhumika भोपाल. BDC NEWS

यूपीएससी (UPSC) द्वारा आयोजित होने वाली नेशनल डिफेन्स एकेडमी और नेवल एकेडमी के लिए अगली प्रवेश परीक्षा 01 सितंबर 2024 को होगी। परीक्षा में किसी भी विषय में 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले या 10+2 की परीक्षा देने वाले छात्र एवं छात्राएं पात्र हैं।

संतनगर में प्रोफेशनल वेलफेयर हेल्प ग्रुप तैयारियों के लिए कक्षाएं शुरू करने वाला है। तैयारी के 45 दिन यानी 6 सप्ताह की कोचिंग कक्षाएं आयोजित की जाएंगी। 01 मई से 15 जून 2024 तक आयोजित होने वाली कक्षाओं के लिए केवल 1500 रूपये फीस देनी होगी। सभी अनिवार्य विषयों का अध्ययन कराया जाएगा। कक्षाएं दोपहर 5 से शाम 7 बजे तक किया जाएगा। यह कक्षाएं सेवा निवृत्त कर्नल नारायण पारवाणी की देखरेख में संचालित की जाएंगी।

परीक्षा में भारतीय सेना में कॅरियर के इच्छुक युवक-युवती भाग ले सकेंगे। विद्यार्थियों को 24 अप्रैल 2024 तक अनिवार्य शुल्क का 50 प्रतिशत जमा कर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

विद्यार्थी अथवा उनके अभिभावक अधिक जानकारी के लिए कर्नल नारायण पारवाणी (9826997701) संस्था के पदाधिकारी आसुदो लच्छवानी (9893809097) पर संपर्क किया जा सकता है, जो विद्यार्थी फीस देने में असमर्थ होंगे उनकी फीस में रियायत या माफ करने पर विचार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *