संत नगर बुलेटिन @ BDC NEWS 7PM 01 May 2024

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

संत हिरदाराम नगर की खबरों के लिए अब सुबह का इंतजार नहीं। हर शाम सात बजे आपको अपडेट करता @ BDC NEWS 7PM

संत हिरदाराम नगर. BDC NEWS

मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में समर स्पोर्टस कैंप की शुरूआत हुई, एक माह तक चलने वाले कैंप में विद्यार्थियों को बास्केट बॉल, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बेडमिंटन, स्केटिंग एवं मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया जाएगा।  सुबह सात  से नौ बजे तक बजे खेल मैदान पर खेलों को प्रशिक्षण लेंगे। संस्था के अध्यक्ष सिद्ध भाऊजी ने कहा है कि युवावस्था में इस तरह के खेल प्रशिक्षण की बड़ी आवश्यकता है, जिससे वे शारीरिक रूप से बलिष्ठ और स्वस्थ बनें ताकि उन्हें भविष्य में अपने जीवन में जिस भी क्षेत्र में कार्य करने का अवसर प्राप्त हो तो वे अपना कार्य पूरी ताकत से और मन लगाकर कर सकें।

संत हिरदाराम नगर. BDC NEWS

साधु वासवानी स्कूल/मुकिता इंटर नेशनल स्कूल में बुधवार से बाल अभिव्यक्ति शिविर की शुरूआत हुई, जिसमें खेलकूद के साथ विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।  शिविर का शुभारंभ करते हुए सुधार सभा के विष्णु गेहानी ने कहा शिविर मौका है, बच्चों के अंदर मौजूदा प्रतिभा को आसमान देने का। सालभर शिक्षण में व्यस्त विद्यार्थी गर्मी की छुटि्टयों में अपने मन को जो चाहे सीख सकता है। शिविर को इस तरह डिजाइन किया गया है कि विद्यार्थी के समग्र विकास की सोच है। शिविर पूरा होने के बाद क्या सीखा, कितना सीखा का आकलन करने के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनके विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। 

संस्कार में समर कैंप आज से

दीपमाला पागारानी संस्कार विद्यालय में 02 मई से समर कैंप शुरू होगा, जिसमें इंग्लिश स्पीकिंग, डांस क्लास, खेलकूद आर्ट एवं क्राफ्ट एवं म्यूजिक क्लासेस का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह क्लासेस 25 मई तक चलेंगी, जिसमें 150 से अधिक विद्यार्थी हिस्सा लेंगे।

संत हिरदाराम नगर. BDC NEWS

12वीं की परीक्षा में कॉमर्स संकाय में  प्रदेश में चौथा स्थान पाने वाली एटी शाहानी स्कूल की छात्रा मुस्कान  आवतानी का सम्मान किया गया। जीव सेवा संस्थान ने मुस्कान की उच्च शिक्षा में सहयोग का भरोसा दिलाया समारोह में संतजी के शिष्य सिद्धभाऊ ने मुस्कान और उनके अभिभावकों का सम्मान किया। भाऊजी ने  सफलता के बधाई दी। नवयुवक सभा के उपाध्यक्ष महेश दयारामानी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर मुस्कान को बधाई दी।

संत हिरदाराम नगर. BDC NEWS

संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज, भोपाल की छात्राओं का टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज चेन्नई और सिएटिव सॉल्यूशंस मुंबई में चयन हुआ। कैंपस ड्राइव मेंसिएटिव सॉल्यूशंस के एचआर राशेल और  ऐश्वर्या विशेष रूप से उपस्थित रहे।  चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों की योग्यता, कौशल और प्रस्तावित भूमिकाओं के लिए उपयुक्तता काआंकलन करने के लिए विभिन्न पांच चरणों में सामान्य एप्टीट्यूड टेस्ट, शोध-आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट, बाजार रणनीति पर आधारित गतिविधि, एचआर साक्षात्कार और प्रबंधन शामिल था। सिएटिव सॉल्यूशंस में जूनियर बिजनेस डेवलपमेंट एक्जीक्यूटिव के पद पर कॉलेज की तीन छात्राओं देवल खरे,  दिव्या प्रजापति और  दिशा गिदवानी का चयन हुआ। इसके अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज कैंपस ड्राइव में  दिशा गिदवानी का चयन ग्रेजुएट ट्रेनी के पद पर हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *