Damoh News : सीमांकन लंबित मामले निपटाने अभियान शुरू, 15 जून तक चलेगा
BDC NEWS दमोह. रंजीत अहिरवार 01 May 2024
Damoh News दमोह जिले में 1072 सीमांकन के मामले लंबित है, समय सीमा में निराकरण लिए एक मई यानी बुधवार से 15 जून तक सीमांकन महाअभियान शुरू हो गया है।
अभियान को लेकर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने अधिकारियों की बैठक बुलाई, जिसमें राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी का दल बनाकर प्रथम प्राथमिकता से सी.एम. हेल्पलाइन में लंबित प्रकरण एवं सीमांकन के मामले तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के पर्यवेक्षण शत प्रतिशत निराकृत करने के निर्देश दिए गए।
बताया गया कि अभियान की समीक्षा हेतु जिले स्तर पर पर्यवेक्षण टीम का गठन कर पर्यवेक्षण एवं सहायक पर्यवेक्षण अधिकारियों को नियुक्त किया है। जिसमें अनुभाग दमोह हेतु अपर कलेक्टर मीना मसराम को पर्यवेक्षण अधिकारी एवं प्र.स.अ.भू.अ. श्यामचरण चौबे को सहायक पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किया है।
अनुभाग पथरिया हेतु प्रभारी डिप्टी कलेक्टर निकेत चौरसिया को पर्यवेक्षण अधिकारी एवं प्र.स.अ.भू.अ. प्रीतम सिंह को सहायक पर्यवेक्षण अधिकारी, अनुभाग तेंदूखेड़ा हेतु डिप्टी कलेक्टर सौरभ गधवे को पर्यवेक्षण अधिकारी एवं रामराज गुप्ता को सहायक पर्यवेक्षण अधिकारी तथा अनुभाग हटा हेतु प्रभारी डिप्टी कलेक्टर ब्रजेश सिंह को पर्यवेक्षण अधिकारी प्यारेलाल विश्वकर्मा को सहायक पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही सीमांकन महाअभियान की दैनिक रिपोर्ट हेतु अ.भू.अ. दमोह डॉ. सुरेखा यादव, राजस्व निरीक्षक मुकेश जैन एवं जे.डी.ई.ओ. जयदीप सिंह को नियुक्त किया गया है।