Accident Road : अवधपुरी बीडीए रोड; नगर निगम को पुराने खंभों को हटाने के लिए बड़े हादसे का इंतजार
भोपाल. BDC NEWS; 01 may 2024
50 कॉलोनियों के हजारों रहवासियों की जिंदगी से खेल रहा है नगर निगम में। एक साल पहले विद्या सागर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से बीडीए कॉलोनी अवधपुरी के बीच दो किलोमीटर लंबी डामर रोड का निर्माण तो कर दिया, लेकिन बीच में लगे खंभे हटाना निगम भूल गया। लगता है, किसी बड़े हादसे के बाद ही खंभों को हटाने की जहमत निगम हटाएगा। रोड से गुजरने वाले आबादी की बात करें तो 40 हजार है।
बता दे नगर निगम ने विद्यासागर से बीडीए कॉलोनी तक 3 करोड़ रूपये की लागत से टू लेन रोड का निर्माण किया है। सड़क के बीचों-बीच लगे पुराने खंभे कब हटेंगे किसी को कुछ पता नहीं। सड़क के डिवाइडर के बीच नए खंभों को लगाने काम मंथर गति से चल रहा है। नए खंभों पर लाइन तो डाल दी गई, लेकिन कनेक्शन नहीं दिए गए है। लोगों के घर पुराने खंभों से दिए गए कनेक्शन से ही रोशन हो रहे हैं।
एक्सीडेंट को लेकर बेपरवाही
सड़क से गुजरते हुए खंभों के बीच से निकलना जोखिम भरा है, हादसे की आंशका के बीच दो पहिया, चार पहिया और स्कूल बसें गुजरती हैं। जरा सी चूक होने पर एक्सीडेंट की आशंका हमेशा बनी रहती है। रात के समय तो पूरी सड़क खंभों के कारण एक्सीडेंट रोड बन जाती है।
गजब : एक किमी में 50 खंभे
तीन किलोमीटर लंबी इस सडक़ पर पहले से ही 150 बिजली के खंभे लगे हुए हैं। यानी कि एक किलोमीटर पर 50 लगे हैं। स्थानीय लोगों की माने तो यह पहली सडक़ है, जहां एक किलोमीटर लम्बी सडक़ पर 50 खंभे लगे हुए हैं। यह खंभे आड़े तिरछे गड़ हुए हैं। ऐसे में वाहन चालकों को इस तीन किमी लंबी सडक़ पर सांप सीढ़ी का खेल खेलते हुए ड्राइव करना पड़ता है। चालक की नजर हटी तो दुघर्टना होना निश्चित है।
जल्द हटाए जाएंगे पुराने खंभे
नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि मार्ग पर लगे खंभे जल्द ही हटाए जाएंगे। कॉलोनियों को कनेक्शन देने का काम चल रहा है। नए खंभों से सप्लाई चालू होते ही पुराने खंभों को हटा दिया जाएगा।
हादसे आम बात है
सडक़ पर बिजली खंभों का जाल बिछा होने से लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। रात के अंधेरे में सडक़ पर लगे बिजली के खंभे चालकों को दिखाई नहीं देते, लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं।
मोनिका, रहवासी
रोज टकराते हुए वाहन
यहां रोजाना चार से छह लोगों के वाहन आपस में टकरा रहे हैं। यहां पहले से ही बिजली के खंभों का जाल बिछा हुआ है। बीच में खाली सडक़ पर नए खंभे गाड़ दिए गए हैं। रात के अंधेरे में वाहन चालकों को बिजली के खंभे दिखाई नहीं देते और लोग दुघर्टना का शिकार हो जाते हैं।
घनश्याम, दुकानदार
प्रभावित इलाके
ग्रीन वेली कॉलोनी, सरला पैराडाइज, करोली के साथ 50 कॉलोनियां।