Bhopal Lok Sabha seat Congress : भोपाल कांग्रेस प्रत्याशी अरूण 19 को भरेंगे परचा

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us


भोपाल, BDC NEWS
भोपाल लोकसभा संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी अरूण श्रीवास्तव 19 अप्रैल को कलेक्टोरेट में नामांकन दाखिल करें। मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की बैठक बुलाई।

नायक ने कहा कि हर कांग्रेसी बूथ, सेक्टर, मंडलम, ब्लाक, जिला और ग्रामीण स्तर पर अपने-अपने क्षेत्र में कांग्रेस को वोट दिलाने के लिए जुट जाये। कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता जिस बूथ में रहता है, उस बूथ पर ज्यादा से ज्यादा वोट दिलाये, वोट दिलाओगे तो आपका भविष्य अच्छा रहेगा।

कांग्रेसी न डरा है न झुका है

अखिल भारतीय कांग्रेस के सचिव, मप्र सहप्रभारी सी.पी. मित्तल ने कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता कभी किसी से डरा नहीं, झुका नहीं, इसलिए सभी मिलकर काम करें और यह चुनाव ऐतिहासिक चुनाव होगा। मोदी-शाह और भाजपा के तमाम नेताओं के खोखले जुमलेबाजी से जनता ऊब चुकी है।

प्रत्याशी को जीत का भरोसा

कांग्रेस प्रत्याशी अरूण श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में उतरेगा और पार्टी को एक सम्मानजनक जीत दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़गा।

यह नेता जमा कराएंगे नामांकन

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह 19 अप्रैल को लोकसभा क्षेत्र भोपाल और सागर के प्रत्याशियों के नामांकन के समय मौजूद रहेंग। भोपाल में 11 बजे भोपाल लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस के प्रत्याशी अरूण श्रीवास्तव की नामांकन रैली में शामिल होंगे। इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला और शिवपुरी के कांग्रेस प्रत्याशी राव यादवेन्द्र सिंह की नामांकन रैली में शामिल होने पहुंचेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *