किसानों को गुमराह करने वाले किसानों के दुश्मन

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

– किसानों के साथ रामेश्वर ने सुना मोदी को

भोपाल। BDC NEWS
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के किसानों को संबोधित किया । हुज़ूर विधायक एवं प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने मुगालिया छाप स्थित श्रमोदय विद्यालय में किसानों के साथ मोदी को सुना।
इस मौके पर रामेश्वर शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अद्भुत योजना के बल पर देश का किसान मजबूत और आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है । चाहे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि हो या नए कृषि कानून की ताकत दोनों के जरिये किसानों की आय दुगना करने की दिशा में उठाए गए कदम हैं, जो नेता कृषि कानूनों पर सवाल उठा रहे हैं, वह किसानों के बीच झूठ फैला रहे है यह किसानों के हितैषी नहीं बल्कि उनके दुश्मन है । शर्मा ने कहा कि प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में किसानो के हित में सरकार अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रही है।

पखारे बेटियों के पैर
शासकीय कार्यक्रम के शुभारंभ से पूर्व कन्या पूजन की व्यवस्था का पालन कार्यक्रम में किया गया। रामेश्वर शर्मा ने श्रमोदय विद्यालय में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि वितरण कार्यक्रम की शुरूआत बेटियों के पैर पखार कर किया । शर्मा ने बेटियों को तिलक कर श्रीफल भेंट किए और उनका आशीर्वाद लिया । शर्मा ने भारत रत्न अटलजी की जयंती पर उन्हें नमन किया। शर्मा ने कहा कि जय जवान, जय किसान के साथ जय विज्ञान का नारा अटलजी ने जोड़ा था। पोखरण विस्फोट कर पूरी दुनिया को भारत की ताकत का अहसास कराया था गांवों तक प्रधानमंत्री सड़क योजना से देश के गांवों का कायाकल्प किया है । किसान क्रेडिट कार्ड हो या सर्व शिक्षा अभियान अटल जी द्वारा शुरू की गयी यह वह योजनाएं है जिनमे नये भारत मजबूत भारत और शक्तिशाली राष्ट्र की छवि दिखती थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *