संतनगर Update

Veer Baal Divas : वीरता आयु की मोहताज नहीं होती: दुर्गा

भोपाल. BDC NEWS

Veer Baal Divas : मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया। यह विशेष दिन सिखों के दसवें गुरु, श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के दो साहसी पुत्रों, 9 वर्षीय साहिबजादा जोरावर सिंह और 7 वर्षीय साहिबजादा फतेह सिंह की अप्रतिम वीरता, बलिदान और साहस को स्मरण करने के लिए समर्पित है। इन महान बाल वीरों ने धर्म और मानवता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर एक अमर मिसाल पेश की।

विद्यालय की शिक्षिका, दुर्गा मिश्रा ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “जैसे गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों ने धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व बलिदान किया, वैसे ही हमें भी अपने कर्तव्यों और मूल्यों के लिए तत्पर रहना चाहिए।”
आपने कहा कि साहिबजादों की गौरवगाथा हमें सिखाती है कि सच्चा साहस आयु से परे होता है। यह आयोजन बच्चों को अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक बनाने के साथ-साथ समाज में सशक्त मूल्यों की स्थापना की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

विद्यालय प्राचार्य, अजय बहादुर सिंह ने अपने संबोधन में कहा, “त्याग और समर्पण के बिना कोई भी उपलब्धि संभव नहीं। वीर बाल दिवस का उद्देश्य हमारे गौरवशाली इतिहास और विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाना है।” कार्यक्रम में उप प्राचार्या दीपा एंथोनी, समस्त कॉर्डिनेटर, शिक्षकगण और छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

भोपाल डॉट कॉम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *