थ्री स्टार ग्रुप ने मनाया न्यू ईयर, हुईं प्रतियोगिताएं

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us


पर्यावरण को सुरक्षित रखने का दिया संदेश

संत हिरदाराम नगर। भोपाल डॉट कॉम

संत नगर की महिलाओं द्वारा गठित क्लब थ्री स्टार क्लब द्वारा न्यू ईयर सेलिब्रिरेशन पार्टी का आयोजन किया गया। इस पार्टी में महिलाओं ने कई प्रतियोगिताएे आयोजित की,जिसमें अव्वल आने वाली क्लब की महिलाओं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही महिलाओं ने पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पौधे भी भेंट किए

संस्था की अध्यक्ष रिचा तेजवानी और होस्ट पूजा श्रीचंदानी ने बताया कि में एक सोशल वर्कर हूं,साथ ही महिलाओं की उन्न्ती के क्षेत्र में हम कार्य करते है। क्लब की महिलाओं ने बताया कि हमारा क्लब पिछले कई सालों से इस तरह की एक्टिविटी भी करता आ रहा है। इस बार हमने पर्यावरण को ध्यान में रखकर एक गेट टू गेदर पार्टी का आयोजन किया,जिसमें संत नगर सहित भोपाल की महिलाएे जो क्लब से जुड़ी है वे शामिल हुई। श्रीमति रीचा और पूजा ने बताया कि हमारी संस्था में लगभग 125 महिलाएं हैं और सब किसी न किसी समाजिक और पर्यावरण की रक्षा के लिये काम करती रहती है। नए साल की पार्टी में कई प्रकार के गेम और पर्यावरण को बचाने के लिए सवाल और उनके जवाब दिये गये। गौरतलब है कि रिचा तेजवानी 2021 की मिस एमपी भी रही चुकी है। सभी महिलाओं ने जमकर मस्ती के साथ डीजे पर डांस भी किया कार्यक्रम में जो महिला समय प्रबंधन के आगे रहीं और सबसे ज्यादा सुंदर लग रही थी उनका स मान भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *