चार ट्रेनों का स्टॉपेज, एक साल से कर रहे थे विधायक प्रयास
संत हिरदाराम नगरा भोपाल डॉट कॉम
यह संत हिरदाराम नगर स्टेशन से जुड़ी खबर है। लंबे समय से चली आ रही चार ट्रेनों के स्टॉपेज की सुविधा मिलने वाली है। 11 से 17 मार्च के बीच चारों ट्रेन रूकने लगेगी।
बता दे.. संतनगर स्टेशन पर कई ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग लंबे समय से की जा रही थी। मार्च 2022 में विधायक रामेश्वर शर्मा ने केन्द्रीय रेल मंत्री व रेलवे के अधिकारियों को पत्र लिखकर लोगों की मांग पूरी करने का आग्रह किया था, जिसे रेलवे ने मान लिया है। अब पंचवेली एक्सप्रेस, भोपाल – दाहोद पैसेंजर, इंदौर बिलासपुर और भोपाल – इंदौर पैसेंजर का संतनगर स्टॉपेज हो गया है।
ये सभी ट्रेनों का संत हिरदाराम नगर में स्टॉपेज होगा। इन ट्रेनों के स्टॉपेज से संत नगर वासियों सहित भोपाल के नागरिकों को संत नगर के ट्रेन रूट से आवागमन में सहूलियत होगी। इससे न केवल नागरिक सुविधाओं के द्वारा खुलेंगे बल्कि व्यापारियों को भी बड़ी सुविधा होगी। स्टॉपेज न होने से व्यापारियों को ट्रेन पकड़ने के लिए राजधानी आना पड़ता था।