झूठी शिकायतें करने वालों को बेनकाब करेगी सिंधी सेंट्रल पंचायत
नई टीम का गठन… इसरानी अध्यक्ष, जसवानी बने महासचिव
संत हिरदाराम नगर। भोपाल डॉट कॉम
झूठी शिकायतें करने वालों को सिंधी सेंट्रल पंचायत संतनगर बेनकाब करेगी। तीन साल के लिए नई कार्यसमिति के गठन को लेकर बुलाई गई बैठक में यह फैसला लिया गया। चंद्रप्रकाश इसरानी नए अध्यक्ष बनाए गए हैं, जबकि सुरेश जसवानी को फिर से महासचिव का दायित्व दिया गया है।
संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वासुदेव वाधवानी की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रकाश मीरचंदानी, ईश्वरदास हिमथानी और रमेश लाल आसवानी के अतिरिक्त वासुदेव वाधवानी को नया संरक्षक बनाया गया है। इसके अलावा संत नरेश पारदासानी, जगदीश आसवानी, नरेश चोटरानी, रामचंद सबनानी, मनोहर वीधानी और लक्ष्मीचंद नारीमल नरियानी उपाध्यक्ष होंगे। इसी तरह रमेश हिंगोरानी को फिर सचिव, मंघाराम मेंघवानी कोषाध्यक्ष और महेश खटवानी प्रवक्ता होंगे।
सात होंगे सलाहकार
प्रवक्ता महेश खटवानी ने बताया कि वरिष्ठ समाजसेवी मूलचंद वीधानी, बीडी चंदनानी, किशोर तेजवानी, हीरो लालवानी, नारायणदास लालवानी, कैलाश आसूदानी, नितेश लाल, रिटायर एसपी जीडी लखानी व कपड़ा एसोसिएशन के महासचिव दिनेश वाधवानी सलाहकार रहेंगे। इसके अलावा शेट्टी चंदनानी सह सचिव, राजेश बेलानी सह कोषाध्यक्ष, कमल मनसुखानी आडीटर, नरेश गिदवानी सांस्कृतिक सचिव, राकेश शेरवानी सह सांस्कृतिक सचिव, बसंत चेलानी सामाजिक सचिव तथा वकील धर्मप्रकाश विधि सलाहकार बनाए गए हैं।
ये होंगे कार्यकारिणी सदस्य
जवाहर मूलचंदानी बाबू भाई, वासुदेव मूलचंदानी, डा. जीटी खेमचंदानी, गोपकुमार गिदवानी, नरेन्द्र लालवानी, ओमप्रकाश दरियानी, राजा दादलानी, नंदकुमार पंजवानी, नरेश केलवरामानी, रमेश राजानी, मनोहर संभानी, जगदीश आसानी, हरीश बाधवानी, नरेश शाह, कमल प्रेमचंदानी, मनीष गोपलानी, कैलाश आसवानी, महेश प्रेमचंदानी, राज मनवानी , दिनेश चंदनानी को कार्यकारिणी में शामिल किया गया है। बैठक के आरंभ में वासुदेव वाधवानी ने पंचायत की अब तक की उपलब्धियों पर विस्तार से रोशनी डाली। संरक्षक प्रकाश मीरचंदानी ने पदाधिकारियों की घोषणा की।
एकता पर जोर
बैठक में रमेश हिंगोरानी, सुरेश जसवानी, प्रकाश मीरचंदानी, नरेश पारदासानी, महेश खटवानी सहित कई पदाधिकारियों ने सामाजिक एकता पर जोर दिया। इस मौके पर अपने जमाने के साथ धाकड़ आर एस एस स्वयं सेवक सुंदर कलतारी, सांसद प्रतिनिधि रवि कलतारी, शिक्षाविद् आनंद सबधाणी, कमल वीधानी गांधी नगर के वरिष्ठ समाजसेवी खूबचंद भागचंदानी सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
श्रद्धांजलि अर्पित की
बैठक में पंचायत के संस्थापक नानक चंदनानी , सलाहकार नितेश लाल के पिताश्री और जवाहर मूलचंदानी बाबू भाई की माताश्री को श्रद्धांजलि दी गई। संचालन महासचिव सुरेश जसवानी ने किया और कैलाश आसवानी ने आभार व्यक्त किया।