बच्चों ने कहा- सिद्धभाऊजी, आप जीये हजारों साल.. स्कूलों में हुए कार्यक्रम
संत हिरदारामजी के शिष्य सिद्धभाऊजी का 72 वां जन्म दिन विद्यालयों में मनाया गया। भाऊजी की सीख को जीवन में उतारने का संकल्प बच्चों ने दोहराया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में भाऊजी को बधाई दी गई।
भोपाल. BDC NEWS
सेवा कार्यों से अवगत कराया
मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में सिद्ध भाऊजी का 72वाँ जन्मदिवस मनाया गया । संस्था सचिव घनश्याम बूलचंदानी ने विद्यालय परिवार की ओर से भाऊजी के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की मंगलकामना की। उन्होंने कहा कि किसी भी छात्र का जीवन माता-पिता और गुरु की आज्ञा पालन से परिवर्तित अवश्य होता है। अकादमी डायरेक्टर गोपाल गिरधानी भाऊजी के सेवा कार्यों और समाज कल्याण की भावनाओं से अवगत कराया। विद्यालय प्राचार्य अजय बहादुर सिंह ने भाऊजी के व्यक्तित्व को रेखांकित किया। सामूहिक शुभकामना गीत एंव बधाई नृत्य की छात्रों ने प्रस्तुति दी।
छात्राओं को पुरस्कार
नवनिध स्कूल में सिद्धभाऊजी का जन्म दिन मनाया गया। विद्यालय की प्राचार्य अमृता मोटवानी ने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि हमें हमेशा भाऊजी का आशीर्वाद व मार्गदर्शन मिलता रहे। इस अवसर पर सिंधी संगत दुबई द्वारा आयोजित इंटरनेशनल सिंधी राइम कांपटीशन में भाग लेने वाली छात्राओं को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में छात्रा अनिका टिलवानी ने प्रथम पुरस्कार टैबलेट व प्रियांशी मोतियानी को द्वितीय पुरस्कार स्मार्ट वॉच प्राप्त हुईं। 40 अन्य प्रतियोगी छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया।
बच्चों की चिंता करते हैं भाऊजी
साधु वासवानी स्कूल में सिद्ध भाउजी का जन्म दिवस मनाया गया। शिक्षाविद् विष्णु गेहानी ने कहा कि आज हम सिद्ध भाउजी जी का जन्म दिवस मना रहे है उनका जीवन धन्य है उन्हें बच्चों की पढ़ाई की बहुत चिंता है, एक गुरु को सच्ची खुशी तब होती हैं जब उनका शिष्य ऊंचाइयों को छूता हैं। कार्यक्रम में पूज्य सिंधी पंचायत के महासचिव नंद दादलानी, समाजसेवी गुलाब जेठानी, बोरवन क्लब के अध्यक्ष जगदीश आसवानी और संस्कार स्कूल के बसंत चेलानी ने सिद्धभाऊजी के व्यक्तित्व पर विचार रखे। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी।
प्रस्तुतियां दी बच्चों ने
विद्यासागर पब्लिक स्कूल , राधीबाई हासोमल ख्यांतानी फाउंडेशन स्कूल एवं अर्जन हाथीरामानी मेमोरियल प्ले स्कूल में सिद्ध भाऊजी का जन्म दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मनाया गया। बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किए और भाऊजी के लिए सुंदर-सुंदर ग्रीटिंग कार्ड भी बनाए। स्कूल प्रधानाध्यापिका मिष्ठी वासवानी, स्कूल के प्रबंधन निर्देशक भगवान दामानी ने विद्यार्थियों से कहा कि भाऊजी सदा हमारा मार्गदर्शन करते हैं उन्हीं से हमें प्रेरणा मिलती है , हमें भी उनकी दी हुई शिक्षाओं का पालन करते हुए अपने जीवन को सफल बनाना चाहिए।
भाऊजी को बधाई दी बच्चों ने
केवलराम चैनराय पब्लिक स्कूल एवं कला लक्ष्मणदास वेंसीमल गनवानी फाउंडेशन स्कूल में सिद्धभाऊजी का जन्म दिन मनाया गया। शिक्षिकाओं ने भाऊजी के प्रेरणादायी विचार रखे। नन्हें-मुन्ने विद्यार्थियों ने भाऊजी को अपनी प्रस्तुतियों से बधाई दी। प्राचार्या सुमन विश्वकर्मा ने कहा कि भाऊजी का आशीर्वाद व मार्गदर्शन विद्यालय परिवार को निरंतर प्राप्त होता रहे, यही सबकी कामना है।
पूज्य सिंधी पंचायत ने सेवा, संकल्प, धाम पहुंचकर मथा टेका
पूज्य सिंधी पंचायत के पदाधिकारियों ने सिद्ध भाउजी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा संकल्प धाम पहुंचकर संत जी के समाधि स्थल पर मथा टेका।भाऊजी की अनुपस्थिति में हीरो ज्ञानचंदानी को बधाई प्रेषित की। हीरो भाऊ ने कहा कि संतनगर में जितने भी स्कूल, कालेज, हास्पिटल, आरोग्य केन्द्र व नव युवक परिषद संत जी के आशीर्वाद व श्रद्धेय सिद्ध भाउ जी के मार्गदर्शन से चलते है। ‘बूढे बच्चे और बीमार है परमेश्वर के यार करे भावना से इनकी सेवा तो पाएगे लोक परलोक में सुख अपार’ इन्ही शब्दो को लेकर हम सेवा का कार्य कर रहे है। इस अवसर पर पंचायत अध्यक्ष माधू चांदवानी ने कहा कि संत नगर में जो कार्य शासन को करने चाहिए वो कार्य परमहंस संत हिरदाराम जी के परम शिष्य सिद्ध भाउ व हमारे मार्गदर्शक हीरो ज्ञानचंदानी द्वारा होते है। मैं ईश्वर से इनके दीर्घायु की कामना करता हूं। इस अवसर पर कमलेश रायचंदानी, हीरो इसरानी, जयराम नंदवानी, घनश्याम लालवानी ने भी विचार रखे।
बधाई प्रेषित करने वालों में पंचायत महासचिव नंद दादलानी, उपाध्यक्ष जगदीश आसवानी, कोषाध्यक्ष गुलाब जेठानी, सह कोषाध्यक्ष माधव पारदासानी, आडिटर हरीश मेहरचंदानी, हीरानंद गनवानी, राजू मूलचंदानी, परषोत्त्म पारवानी, नानक दादलानी, राकेश तुलसानी, किशोर साधवानी, प्रभुदास मूलचंदानी, अशोक तनवानी, ममता गनवानी, जितेश सदारंगानी, बली आहूजा, ओम आसनानी, माधू घनशानी आदि उपस्थित थे।
भोपाल डॉट कॉम, डेस्क