Santnagar : नाहरी माह चालीहा: प्रभात फेरी का समापन 10 जनवरी को
संत हिरदाराम नगर में सुबह हो रही भजन कीर्तन के साथ
भोपाल. रितेश कुमार BDC NEWS
Santnagar : नाहरी माह के पूज्य झूलेलाल चालीहा साहिब व्रत के चलते दो दिसंबर से प्रभात फेरी निकाली जा रही है, जिसका समापन 10 जनवरी को होगा। बहिराणा साहिब एवं भंडारे का आयोजन जाएगा। ठकुर साईं मनीषलाल (भरूचवारा) के आव्हान पर प्रभातफेरी देश-विदेश में सिंधी समाज के श्रद्धालु निकाल रहे हैं।
पूज्य सिंधी पंचायत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भरत आसवानी ने बताया की आदिकाल से ही परिवार समाज एवं देश की खुशहाली हेतु सिंधी समाज 18 घंटे निर्जल निराहार रहकर पूज्य झूलेलाल चालिहा व्रत रखता आया है। इस वर्ष भी भगवान झूलेलाल जी के 26वें वंशज ठकुर साईं मनीष लाल साहिबजी (साईं भरूचवारा) के आव्हान पर सिंधी समाज के प्राचीन प्रमुख तीर्थ स्थान श्री वरुण देव झूलेलाल मंदिर भरूच गुजरात से लाई गई अखंड ज्योत एवं भगवान झूलेलालजी के ग्रंथ श्री अमर कथा के साथ प्रभात फेरी निकाली जा रही है, जिसका समापन 10 जनवरी को होगा।
हर सुबह भजन-कीर्तन
प्रभात फेरी की शुरूआत दिसंबर से हुई थी। संतनगर के पुराना बी वार्ड में स्थित झूलेलाल- ठकुर आसानलाल मंदिर से यह प्रभात फेरी रोजाना सुबह 6:00 बजे शुरू होकर नगर के विभिन्न मार्गो से होती हुई 7:30 बजे मंदिर पर समाप्त होती है।
समापन कल होगा
10 जनवरी शुक्रवार को सुबह 5:00 बजे बहिराणा साहिब का आयोजन कर सुबह 6:30 बजे पूज्य बहिराणा साहिब के साथ प्रभात फेरी निकाली जाएगी, जो नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई सुबह 8:30 बजे पुराना बी वार्ड स्थिति ठकुर आसानलाल धर्मशाला पहुंचेगी। जहां भंडारे का आयोजन किया जाएगा। तत्पश्चात सुबह 10:30 बजे वहां से रवाना होकर सुबह 11:00 शीतल दास की बगिया (झूलेलाल घाट) पहुंचेगी जहां पर पूज्य बहिराणा साहिब का विधि विधान से विसर्जन किया जाएगा, वहां पर भी भंडारे का आयोजन किया गया है।
भोपाल डॉट कॉम