santnagar news : परंपरा : एक हजार बच्चों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ
भोपाल. BDC NEWS
santnagar news : मंगलवार की सुबह प्रार्थना सभा में एक हजार बच्चे एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं। संतनगर के दीपमाला पागारानी पब्लिक स्कूल में यह परंपरा शुरू की है। डेढ़ साल से अधिक समय हो गया है। संभवत यह देश का पहला स्कूल होगा, जहां मंगलवार को हनुमाल चालीसा का पाठ होता है।
इसी कड़ी में मंगलवार को चालीसा पाठ हुआ, जिसमें संस्था के सचिव बसंत चेलानी, कोषाध्यक्ष चन्दर नागदेव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य, भोपाल विष्णु विश्वकर्मा, सुरेश वासवानी, लाल ग्वालानी और बच्चों ने स्वरबद्ध हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस वअसर पर चेलानी ने कहा कि भारत में सनातन धर्म के कई लोग प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करते है, जो व्यक्ति रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करते है उसकी रक्षा स्वयं हनुमान जी करते है हनुमान चालीसा का पाठ करने से नकारात्मकता दूर होती है और सकारात्मकता का संचार होता है।
विष्णु विश्वकर्मा ने कहा कि संस्कार प्रांगण में आके मुझे बहुत खुशी हो रही है आप प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करते है। आपके विद्यालय में जब पढ़ाई का समय होता है तब पढ़ाई होती है और जब पूजा का समय होता है तब पूजा होती है और यह सारा काम बच्चे मन लगाकर करते है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से आप विद्यालय में हनुमान चालीसा का पाठ करते है आप पर हनुमान जी कृपा बनी रहेगी और आप निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़े और अपने जीवन को सफल करें।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य आर. के. मिश्रा, प्राधानाचार्या मृदुला गौतम एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाएँ उपस्थित होकर बच्चों के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया।