संत नगर BDC NEWS@7PM 20 APRIL 2024

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

संत नगर की खबरों के लिए क्यों सुबह इंतजार। हर शाम सात बजे BDC NEWS@7PM बुलेटिन से हों अपडेट

संत हिरदाराम नगर. BDC NEWS
सामाजिक संस्था जीव सेवा संस्थान ने जल सेवा की शुरूआत कर दी है। संत हिरदाराम नगर, गांधीनगर और लालघाटी क्षेत्रों नौ प्याऊ स्थापित किए गए हैं।
जीव संस्थान के सचिव महेश दयारामानी ने हर साल गर्मियों में कोई कंठ प्यासा न रहे अभियान की शुरूआत की जाती है। नि:शुल्क प्याऊ स्थापित कर राहगीरों को पानी पिलाया जाता है। संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर भी जल सेवा की जा रही है। संस्था के सेवाधारी अन्य संस्थाओं के कार्यकर्ताओं के साथ ट्रेनों की खिड़की पर पहुंचकर जल सेवा करते हैं। हजारों यात्रियों को हर रोज पानी पिलाया जाता है। यह नि:शुल्क पेयजल की सेवा पूरी गर्मी भर प्रतिदिन प्रात: 9.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक जारी रहेगी।

जेएसएस ने संत हिरदारामजी साहिब के कुटिया के सामने, संत हिरदाराम नगर थाने के पास, सीहोर नाका गुलाब उद्यान संत हिरदाराम नगर, संत हिरदाराम नगर एम.पी.ई.बी. ऑफिस के सामने, लालघाटी चौराहा (भोपाल) , संत आशाराम चौराहा बायपास रोड गांधीनगर, भोपाल, गांधीनगर थाने के पास, भोपाल , गांधीनगर नगर निगम भोपाल और गांधीनगर बस स्टैंड, भोपाल पर प्याऊ स्थापित किए हैं।


संत हिरदाराम नगर. BDC NEWS
संतनगर के स्कूलों में चल रहे ‘पशु-पक्षियों को दाना-पानी’ अभियान में नवनिध स्कूल में संतजी के शिष्य सिद्धभाऊ ने अभिभावकों एवं बच्चों को प्रेरित किया।
भाऊजी ने अभिभावकों से कहा कि पक्षियों को दाना-पानी रखने का संस्कार आपको अपने बचपन से ही डालना होगा। धीरे-धीरे यह उनके प्रतिदिन का कार्य हो जाएगा। ऐस करके उनके मन में पशु-पक्षियों के प्रति करुणा जागृत होगी। वे कभी भी मांसाहार का सेवन नहीं करेंगे एवं बीमारियों से बची रहेंगी। बच्चों के साथ समय बिताने का आग्रह कभी किया।
अभिभावकों ने संकल्प लिया, वे भी बच्चों के साथ हर सुबह छत पर दाना पानी रखें। गर्मियां क्या हर मौसम में हर दिन की शुरूआत इसी तरह करेंगे। अभिभावकों को सकोरे, दाना और घोंसले दिए गए। प्रेरक सत्र में शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसाइटी के सचिव घनश्याम बूलचंदानी, प्राचार्य अमृता मोटवानी, को-ऑर्डिनेटर रीटा आहूजा, विद्यालय की शिक्षिकाएँ, छात्राएँ व उनके अभिभावक उपस्थित रहे।

संत हिरदाराम नगर. BDC NEWS
आरोग्य केन्द्र में 10 दिनी रोग निवारण एवं प्रशिक्षण मासिक शिविर में अनुभव सद्ध को आयोजन किया गया। जीवन में अनुशासित दिनचर्या का पालन कर स्वस्थ रहने की कला सीखने और शरीरिक दिक्कतों से राहत की उम्मीद लेकर देशभर से 85 से अधिक साधक संतनगर आए हैं। शिविर के समापन से पहले अनुभव सत्र में साधकों ने अपने अनुभव साझा किए।
संत सिद्धभाऊजी ने कहा कि व्यक्ति बीमार इसलिए होता हैं क्योंकि गलत व अधिक आहार का सेवन करता हैं यदि आपको स्वस्थ रहना है तो सात्विक, अपक्व और कम आहार का सेवन करना चाहिए। आहार ऐसा हो जो स्वादिष्ट हो, पौष्टिक हो और सुपाच्य हो। होम्योपैथी का मूल सिद्वांत हैं कि सबसे पहले बीमारी हमारे मन में पैदा होती है, बाद में शरीर पर प्रकट होती हैं, अगर हमारा मन स्वस्थ है तो बीमारी हमेशा दूर रहेंगी तभी हमें हमारे मन को शांत व आनंद में रखना चाहिए। हम अपने विचारों को निर्मल कर स्वयं को स्वस्थ रख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *